Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना कर्प्यू:इंदौर सोमवार को 100 से ज्यादा बसों का संचालन हुआ

 कोरोना कर्प्यू के बाद इंदौर से सोमवार को 100 से ज्यादा बसों का संचालन हुआ। गंगवाल, सरवटे बस स्टैंड के साथ ही उपनगरीय बसें भी रवाना हुईं। प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा के अनुसार कोरोना कर्फ्यू के बाद सोमवार को 100 से ज्यादा बसों का संचालन अलग-अलग बस स्टैंड से हुआ।

पहले 75 से 100 बसें चल रही थीं। इंदौर से सभी बस स्टैंड से 600 से ज्यादा बसों का संचालन होता है। बसों की संख्या कम है लेकिन अच्छी बात यह है कि अब ट्रैफिक बढ़ रहा है। आने वाले समय में ट्रैफिक बढ़ने के साथ ही और भी बसें शुरू ऑपरेटर करेंगे।

15 से ज्यादा उपनगरीय बसें दौड़ी, 60% यात्रियों ने की आवाजाही

सोमवार को नौलखा बस स्टैंड से बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर सहित अन्य रूट की 65 से ज्यादा बसें चलीं। पहले यहां से 30-40 बसें संचालित हो रही थीं। वहीं, नौलखा बस स्टैंड से धार, झाबुआ की 25 से ज्यादा बसें रवाना हुईं। बसों में ट्रैफिक भी अच्छा रहा। तय क्षमता से 60 फीसदी तक यात्रियों ने आवाजाही की। 15 से ज्यादा उपनगरीय बसों का संचालन भी हुआ।

रेलवे : इंदौर से फिलहाल प्रमुख रूट पर 11 ट्रेनें, 15 जून के बाद से शुरू होंगी और ट्रेनें

इंदौर से दिल्ली, मुंबई, पुणे, जबलपुर, हावड़ा, ग्वालियर सहित अलग-अलग रूट पर फिलहाल 11 ट्रेनों का संचालन हो रहा है। कोरोना कर्फ्यू के पहले रेलवे ने 26 ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार अब ट्रैफिक बढ़ने लगा है। 15 जून के बाद धीरे-धीरे अलग-अलग रूट की ट्रेनें शुरू की जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ