Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खाली पदों पर भर्ती के लिए भेजे नाम:स्टेट बार काउंसिल ने हाईकोर्ट जज के लिए 10 से ज्यादा नाम और भेजे

 

हाईकोर्ट की प्रिसिंपल बेंच जबलपुर और दोनों खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर में जजेस के खाली पदों को भरने के लिए जल्द ही वकीलों के नाम सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेजे जाना है। पिछले दिनों इंदौर के चार और भोपाल के एक वकील का नाम जज के लिए विचार करने सामने आया था। अब स्टेट बार काउंसिल ने प्रदेश के 10 से ज्यादा वकीलों के नाम चीफ जस्टिस को भेजे हैं।

जबलपुर से अभिभाषक एमएस भाटी, स्वप्निल गांगुली, विक्रम सिंह, अविनाश जरगर, शोभित आदित्य श्रीवास्तव, अमित सेठ, कनक गिरवार के नाम हैं। इन नामों की सिफारिश में जबलपुर के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति (जो मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं) की भूमिका मानी जा रही है।

इसी प्रकार ग्वालियर से विजय दत्त शर्मा, हरीश दीक्षित, एफए शाह, प्रवीण निवासकर व डीडी बंसल के नामों पर भी विचार किया जा रहा है। हाईकोर्ट कॉलेजियम की मीटिंग जून के अंतिम सप्ताह में संभावित है। बता दें कि प्रदेश में हाई कोर्ट जजेस के 50 स्थायी और 13 अस्थायी पद हैं। जबकि इस वक्त महज 23 जज ही सेवाएं दे रहे हैं। साल के अंत में भी कुछ जज और रिटायर हो जाएंगे। जबकि नए जजेस पिछले तीन साल से नहीं बनाए गए हैं। जो नाम सुप्रीम कोर्ट ने क्लियर किए उन्हें अब केंद्र सरकार आगे नहीं बढ़ा रही।

बिना सहमति भेजे नामों पर काउंसिल के अन्य सदस्य नाराज
स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्य हैं। काउंसिल के कुछ सदस्यों ने आपत्ति दर्ज कराई है कि काउंसिल के सभी सदस्यों से सहमति लिए बगैर ही इन नामों को चीफ जस्टिस को भेजा गया। काउंसिल की बैठक बुलाई जाना थी और उसमें प्रस्ताव रखा जाना था। सभी की सहमति के बाद तय नाम भेजना थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ