Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रियल एस्टेट सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार:14 दिन में 400 करोड़ की संपत्ति बिकी, रोज 400 से ज्यादा सौदे

 

कोरोना के कमजोर पड़ते ही एक बार फिर रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी का दौर शुरू हो गया है। जून के 14 दिन (10 कार्य दिवस) में प्रॉपर्टी के 3120 सौदे पंजीबद्ध हो चुके। 400 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों की खरीदी-बिक्री हुई है। इससे शासन को 41 करोड़ का राजस्व मिल चुका है। अब प्रतिदिन संपत्तियों के 400 से ज्यादा सौदे होने लगे हैं।

सोमवार को ही 444 सौदे पंजीबद्ध हुए। इसके पहले अप्रैल में 450 करोड़ तो मई में केवल 300 करोड़ के संपत्ति सौदे हुए थे। इससे शासन को करीब 75 करोड़ का राजस्व मिला था। वरिष्ठ जिला पंजीयक बालकृष्ण मोरे ने बताया कि अब अधिक टाइम स्लॉट बुक होना शुरू हो गए हैं। आगामी दिनों में हर दिन 500 से 600 सौदे होने की उम्मीद है। इस बार शासन ने इंदौर जिले के लिए 1535 करोड़ के राजस्व लक्ष्य रखा है। बीते साल कोविड के बाद भी 1322 करोड़ राजस्व मिला था।

रेरा में रजिस्ट्रेशन अटके, नहीं तो खरीदी-बिक्री में और आती तेजी
रेरा में रजिस्ट्रेशन अटके होने से प्रोजेक्ट में देरी हो रही है। इंदौर में ही करीब 175 प्रोजेक्ट केवल रेरा से रजिस्ट्रेशन नंबर लेने के लिए अटके हैं। इस नंबर के बिना वह अपने प्रोजेक्ट में खरीदी-बिक्री भी नहीं कर पा रहे हैं, जबकि ग्राहक और बिल्डर दोनों तैयार हैं। देरी से नंबर मिलने पर प्रोजेक्ट में देरी होगी, जिससे लागत बढ़ने से ग्राहकों को भी मकान महंगा मिलेगा।

गाइडलाइन पर अभी 30 तक सौदे की छूट, सालभर मिलने की उम्मीद
शासन द्वारा कोविड को देखते हुए पुरानी गाइडलाइन को 30 जून तक लागू करने की छूट दी है। 1 जुलाई से नई गाइडलाइन, जिसमें 20 फीसदी की बढ़ोतरी प्रस्तावित है, वह लागू होना है। हालांकि क्रेडाई ने शासन से मांग की है कि कोरोना को देखते हुए पूरे वित्तीय वर्ष 2021-22 में इस बार गाइडलाइन में बढ़ोतरी नहीं की जाए। ऐसा महाराष्ट्र व कुछ अन्य राज्य कर चुके हैं। इससे लोगों को राहत होगी। वहीं शासन की तरफ से महिलाओं के नाम प्रॉपर्टी खरीदने पर रजिस्ट्री में दो फीसदी की छूट जारी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ