डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में विविध ट्रांसपोर्टर संघ सोमवार को ब्लैक डे मना रहे हैं। उनकी मांग है कि इस पर टैक्स का बोझ कम किया जाए। ट्रांसपोर्टर को बैंक लोन पर फिर से मोरेटोरियम की सुविधा मिले। जनवरी से अभी तक डीजल के दामों में 15 रुपए 95 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है और रविवार को इंदौर में डीजल 97 रुपए 72 पैसे प्रति लीटर बिका।
अब यह शतक से केवल 2 रुपए 28 पैसे प्रति लीटर ही दूर है। जून में ही डीजल के अभी तक 3 रुपए 74 पैसे प्रति लीटर दाम बढ़ चुके हैं। वहीं पेट्रोल जनवरी से अभी तक 15 रुपए 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है। जून में ही इसके 4 रुपए 10 पैसे प्रति लीटर दाम बढ़ गए हैं। रविवार को इंदौर में पेट्रोल 106 रुपए 78 पैसे प्रति लीटर बिका।
0 टिप्पणियाँ