तस्वीर जुमेराती की है... शाम को यहां जाम के हालात थे। अनलॉक के तहत जो छूट मिली है, उसका पालन यदि ऐसे ही करते रहे तो संक्रमण कम नहीं होगा। शहर में अब भी कोरोना के 2599 एक्टिव केस हैं। ऐसे में ये बेफिक्री ठीक नहीं है। शहर में रोजाना होने वाले कोरोना टेस्ट के आंकड़ों के एनालिसिस में यह बात सामने आई है कि शहर के 85 में से 82 वार्डों में संक्रमण बरकरार है। जांच के आंकड़ों से पता चलता है कि शहर के वार्ड नंबर 13 (टीला जमालपुरा और पीजीबीटी कॉलेज क्षेत्र) 23 (इस्लामपुरा और आसपास का क्षेत्र) और 36 (चांदबड़) ऐसे हैं, जहां एक सप्ताह में एक भी पॉजिटिव नहीं आया।
शहर के 31 वार्ड रेड जाेन में हैं। यहां हफ्तेभर में कोरोना के 20 या इससे ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। 17 वार्ड ऐसे हैं, जहां एक सप्ताह में 10 से अधिक और 20 से कम पॉजिटिव मिले। इनमें कोलार रोड का वार्ड नंबर 81, भेल टाउनशिप क्षेत्र के वार्ड नंबर 58 और बैरागढ़ का वार्ड नंबर 5 में 19 पॉजिटिव पाए गए। कोलार रोड के वार्ड 83 में 54, वार्ड 84 में 52 और 85 में 55 पॉजिटिव एक सप्ताह में मिले हैं। वार्ड 16 (जेपी नगर के समीप) 22 (मोती मस्जिद क्षेत्र) और 59 (भेल का बरखेड़ा क्षेत्र) ऐसे वार्ड हैं जहां एक सप्ताह में केवल एक पॉजिटिव मिला है।
यहां हालात थोड़े गंभीर
- 51 मरीज शाहपुरा इलाके के वार्ड नंबर 51 में मिले हैं सात दिनों के भीतर।
- 17 वार्ड ऐसे हैं जहां एक सप्ताह में 10 से ज्यादा और 20 से कम मरीज मिल चुके हैं।
- 11 वार्ड शहर के ऐसे हैं, जहां पिछले सात दिनों में मरीजों की संख्या 5 के आसपास है।
निगम के शिविरों में अब तक 6590 लोगों की जांच
निगम द्वारा रोजाना 76 स्थानों पर लगाए जा रहे शिविरों में अब तक 6590 लोगों की जांच हो चुकी है। गुरुवार को 196 लोगों ने इन शिविरों में जांच कराई। बुधवार को 251 लोगों के टेस्ट इन शिविर में हुए थे। निगम अब शहर के बाजारों और चौराहों पर शिविर लगाएगा ताकि अनलॉक के दौरान घर से बाहर निकल रहे लोगों की जांच हो सके।
अनलॉक के बाद... तीन दिन में 865 दुकानें सील, निगरानी में लापरवाही, तीन सस्पेंड
- अनलॉक के पहले दिन मंगलवार को 433, बुधवार को 319 और गुरुवार को 113 दुकानें सील की। जबकि करीब 800 दुकानों पर मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया है। प्रशासन अपने स्तर पर सख्ती कर रहा है, बावजूद इसके बिना अनुमति वाली कई दुकानें खुल रही हैं। मंगलवारा, जुमेराती और चौक बाजार इलाके की कई दुकानों पर लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं।
- इस दौरान टीमों ने एक लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूल किया। इधर, बाजारों बाजारों में नजर रखने के लिए कोरोना सेफ्टी टीमों (सीएसटी) बनाई थी। इसके तहत 118 टीमें बनाई गई थी। टीमों के गठन के बाद भी जिन दुकानों को अनुमति नहीं थी, वो भी खुली पाई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम में शामिल सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया है।
- गुरुवार को एडीएम दिलीप यादव, उत्तर एसपी विजय खत्री, बैरागढ़ एसडीएम मनोज उपाध्याय वार्ड- 6 में दुकानों की जांच करने पहुंचे, जहां पर हलालपुरा रोड पर आरके पटाखा की दुकान बिना परमिशन खुली मिली। जिसको लेकर यहां टीम में तैनात वार्ड-6 के प्रभारी अंकित जायसवाल, कोहेफिजा थाने के एसआई प्रदीप गुर्जर और बैरागढ़ सर्कल में पदस्थ पटवारी दुलारे खान को सस्पेंड कर दिया गया है।
नाइट कर्फ्यू में रात 8 बजे से शहर के 150 से ज्यादा रास्ते बंद
अनलाॅक वन में रात 8 से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी है। इसके चलते 150 से ज्यादा रास्तों को बैरिकेड्स से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। यहां बेवजह घूमने पर कार्रवाई की जाएगी। एएसपी भोपाल अंकित जायसवाल के मुताबिक शहर में 150 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है।
0 टिप्पणियाँ