Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जिले के सभी शासकीय कार्यालय 31 जुलाई तक सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे

मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुपालन में इंदौर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों का कार्यदिवस 31 जुलाई 2021 तक सप्ताह में 5 दिन अर्थात सोमवार से शुक्रवार तक निर्धारित किया गया है। शनिवार एवं रविवार को समस्त शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। पांच कार्यदिवसों में कार्यालयीन समय प्रातः 10.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक नियत किया गया है।

            अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पवन जैन ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे शासन के निर्देशानुसार नियत समय पर अनिवार्य रूप से कार्यालय में उपस्थित रहें। साथ ही कार्यालय में पदस्थ सभी कर्मचारीगण भी समय पर उपस्थित रहें। कार्यदिवसों एवं कार्यालयीन समय के दौरान अनुपस्थिति की दशा में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने कार्यालयों में उक्त आदेश का पालन कराने के लिए जिम्मेदार रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ