इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के आदेशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी के निर्देश एवं कंट्रोल रूम प्रभारी राजीव द्विवेदी के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरूद्ध जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही की गई व प्रकरण कायम किए गए। आबकारी विभाग द्वारा 24 घंटे के भीतर अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 32 लाख रूपये कीमत की अवैध शराब एवं वाहन जप्त किये गये।
आबकारी उपनिरीक्षक मालवा मिल राजेश तिवारी द्वारा पंचम की फेल से एक स्कूटर से 340 पाव देशी मदिरा कुल 68 बल्क लीटर जप्त की गई। आरोपी लोकेश पिता कैलाश निवासी रुस्तम का बगीचा को मौके पर गिरफ़्तार किया गया। एक अन्य प्रकरण में आबकारी उपनिरीक्षक पलासिया सुश्री शालिनी सिंह द्वारा देवगुराडिया बायपास से एक मारुति से एक पेटी विदेशी शराब जप्त की गई। आरोपी क्षितज पिता बलराम निवासी अंसल टाउनशिप के विरूद्ध धारा 34(1) के तहत प्रकरण कायम किया गया।
इसी तरह आबकारी उपनिरीक्षक राजेश तिवारी द्वारा देवासनाका से मारुति स्विफ्ट से 7 पेटी विेदेशी शराब जप्त की गई। आरोपी रामचंद्र चकरे पिता गोंडू को मौके पर गिरफ़्तार किया गया। आबकारी उपनिरीक्षक सांवेर द्वारा डकाच्या रोड से मारुति स्विफ्ट डिजायर से 315 पाव देशी मदिरा जप्त की गई। आरोपी कमलेश को मौके से गिरफ़्तार किया गया। प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) (2) के तहत कायम किया गया। जप्त शुदा मदिरा एवं वाहन का मूल्य लगभग 32 लाख रुपए है।
0 टिप्पणियाँ