पेट्रोल-डीजल के भावों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इंदौर में 2020 में जून के पहले सप्ताह में पेट्रोल 77.67 रु. पर था, सोमवार को 103.53 रु. प्रति लीटर हो गया। एक साल में 26 रुपए बढ़े। बंगाल चुनाव के बाद 37 दिन में 19 बार में पेट्रोल 5.3 रु. व डीजल के दाम 5.80 रु. प्रति लीटर बढ़े।
मप्र में औसत कीमत देश में सबसे ज्यादा
मप्र देश का पहला राज्य है जहां के हर जिले में पेट्रोल सौ रुपए प्रति लीटर के पार हो गया है। प्रदेश मेंं पेट्रोल की औसत कीमत 102.92 रुपए प्रति लीटर देश में सबसे ज्यादा है। दूसरे नंबर पर राजस्थान है जहां औसत कीमत 101.30 रुपए प्रति लीटर है। सबसे सस्ता पेट्रोल आंध्र में 87.24 रुपए प्रति लीटर है यहां डीजल भी केवल 80.21 रुपए प्रति लीटर है।
ट्रांसपोर्ट्स ने 25% तक बढ़ाया भाड़ा
ट्रांसपोर्ट्स पहले ही माल भाड़ा 20-25 फीसदी बढ़ा चुके हैं। एसोसिएशन ने सदस्यों को स्पष्ट कर दिया है कि लागत के अनुसार ही दाम लिए जाएं।
5 साल में अधिकतम 83 रु. पर पहुंचा था, अब सारे रिकॉर्ड टूटे
0 टिप्पणियाँ