Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर के 4 निजी अस्पतालों में हो रहा वैक्सीनेशन:राजश्री अपोलो, शकुंतला देवी और चाइल्ड केयर अस्पताल ले रहे है 850 रुपए, चोइथराम अस्तपाल 800 का चार्ज

 इंदौर में 4 निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन हो रहा है। तीन अस्पतालों में 850 रुपए लिए जा रहे हैं, जबकि चोइथराम अस्पताल 800 रुपए। अब 10 जून से मोदी सरकार 18 से 44 साल वालों के लिए वैक्सीन फ्री में राज्यों को उपलब्ध करा रही है। 25 प्रतिशत टीके अब भी निजी अस्पतालों को मिलते रहेंगे, लेकिन वे प्रति खुराक 150 रुपये से ज्यादा सेवा शुल्क नहीं ले सकेंगे।

पहले सरकार ने जनवरी माह में निजी अस्पतालों में 250 रुपए शुल्क देकर टीका लगाने की व्यवस्था शुरू की थी । शुरआती दौर में 45 + के सभी लोगों को यह लगाने का लक्ष्य रखा गया था। दूसरी लहर में 18 + वाले व्यक्तियों के लिए भी यह वैक्सीन को अनिवार्य कर दिया है। लेकिन शहर के ज्यादातर निजी अस्पतालों में वैक्सीन नहीं लग रही है।

इंदौर में यहां निजी में लग रहा इंजेक्शन

वतर्मान समय में तीन अस्पताल राजश्री अपोलो, शकुंतला देवी और चाइल्ड केयर 850 रुपए वैक्सीनेशन का चार्ज ले रहे हैं। वहीं, चौइथराम अस्पताल 800 रुपए में वैक्सीन को लगाने का कार्य कर रहा है। राज्य सरकार ने 600 रुपए वैक्सीन के दाम तय किए गए हैं। 50 रुपए जीएसटी और 150 रुपए सर्विस चार्ज को लिया जा रहा है।

ग्वालियर: दो प्राइवेट हॉस्पिटल में वैक्सीन लग रही है

अपोलो और किलकारी हॉस्पिटल

कोवैक्सिन कीमत- 1250 रुपए

कोवीशील्ड कीमत- 850 रुपए

नोट: इसमें 150 सर्विस चार्ज जोड़कर बताया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ