विदेशो में पढाई और नौकरी करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब कोवीशील्ड वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए विदेश जाने वालों को 84 दिन का इंतजार नहीं करना होगा। केंद सरकार द्वारा बदली गई गाइडलाइन में यह साफ है कि यदि वह व्यक्ति बाहर जाकर अपना व्यवसाय व पढ़ाई कर रहा है। तो उसे 4 सप्ताह में ही व्यक्ति का दूसरा डोज लगा दिया जाए। दूसरे दोस्त के पंजीयन के लिए आधार कार्ड से न करते हुए उसका पासपोर्ट लिया जाए, जिससे कि व्यक्ति की सही जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास आ सके।
इंदौर के टीकाकरण प्रभारी डॉ. प्रवीण जडिया ने यह बताया कि यदि वह व्यक्ति भारत आ गया है। उसने गलती से कोवीशील्ड की जगह कोवैक्सिन लगवा ली है तो उसे 3 माह बाद फिर से कोवीशील्ड ही लगवाना होगा, क्योंकि डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार अन्य देशों में कोवैक्सिन मान्य नहीं है। वैसे अभी तक इस प्रकार के कोई केस हमारे सामने नहीं आए हैं कि कोवीशील्ड की जगह कोवैक्सिन लगवा लिया हो ।
0 टिप्पणियाँ