Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोवैक्सिन को ब्राजील में मंजूरी:भारत बायोटेक कंपनी पहली खेप में वैक्सीन के 40 लाख डोज देगी, रूस की स्पूतनिक V को भी अप्रूवल

 

ब्राजील सरकार ने कोवैक्सिन को लेकर कुछ सख्त नियम भी बनाए हैं। उन्होंने अभी सीमित डोज ही आयात करने को मंजूरी दी है। -फाइल फोटो

ब्राजील सरकार ने कोरोना महामारी के बीच कोवैक्सिन के आयात प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उम्मीद लगाई जा रही है कि मंजूरी के बाद भारत बायोटेक कंपनी पहली खेप के तौर पर कोवैक्सिन के करीब 40 लाख डोज ब्राजील सरकार को दे सकती है। यह जानकारी ब्राजील की नेशनल हेल्थ सर्विलांस एजेंसी (ANVISA) ने दी है।

ANVISA के मुताबिक, सरकार ने रूस की स्पूतनिक वी वैक्सीन के आयात को भी मंजूरी दे दी है। स्पूतनिक को मंजूरी देने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी गई।

ब्राजील सरकार ने कोवैक्सिन को लेकर कुछ सख्त नियम भी बनाए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोवैक्सिन के सीमित डोज ही आयात करने को मंजूरी दी है। देश में अभी यह वैक्सीन लगाने पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि कोवैक्सिन के इस्तेमाल और जांच के बाद ही अगला आर्डर दिया जाएगा।

ब्राजील ने कोवैक्सिन पर प्रतिबंध लगाया था
हाल ही में हेल्थ सर्विलांस एजेंसी ने कोवैक्सिन के आयात पर प्रतिबंध लगाया था। ANVISA ने भारत में बने कोरोनावायरस के टीके कोवैक्सिन के मैन्यूफैक्चरिंग स्टैंडर्ड पर सवाल खड़े किए थे। उनका कहना है कि भारत बायोटेक की वैक्सीन उसके मानकों को पूरा नहीं करती इसलिए इसका उपयोग संभव नहीं है।

ब्राजील स्पूतनिक इस्तेमाल करने वाला 67वां देश बना
रूस की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने कहा कि स्पूतनिक वी वैक्सीन अब ब्राजील में भी इस्तेमाल की जाएगी। इसको ANVISA ने मंजूरी दे दी है। ब्राजील यह वैक्सीन इस्तेमाल करने वाला दुनिया का 67वां देश बन गया है। सुरक्षा और वैक्सीन के प्रभाव को लेकर ANVISA के सभी सवालों के जवाब स्पूतनिक वी टीम ने दिए हैं और एजेंसी को संतुष्ट किया है।

भारत बायोटेक को ब्राजील सरकार से 2 करोड़ डोज का ऑर्डर मिला है
दरअसल, भारत बायोटेक ने अपने वैक्सीन के इमरजेंसी यूज के लिए ब्राजील में 8 मार्च को अप्लाई किया था। इसके बाद कंपनी को ब्राजील सरकार से करीब 2 करोड़ डोज का ऑर्डर मिला हुआ है। हालांकि, तब आयात को लेकर कोई मंजूरी नहीं मिली थी। भारत बायोटेक ने कहा था कि भारत समेत कई देशों में कोवैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिली हुई है। कंपनी हर एक नियम का पालन करती है।

हर वैरिएंट पर कारगर है कोवैक्सिन
हाल ही में भारत बायोटेक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्णा एला ने कहा था कि कोवैक्सिन ने भारत में क्लीनिकल ट्रायल और इमरजेंसी यूज के तहत बहुत बेहतरीन सेफ्टी रिकॉर्ड का प्रदर्शन किया है। इसके भारत और दूसरे देशों में 3 करोड़ डोज सप्लाई किए गए हैं। इसमें कहीं भी सेफ्टी से जुड़े मसले सामने नहीं आए। कोवैक्सिन को अब तक 13 देशों में इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल चुकी है। वहीं, 60 देशों में इसकी प्रोसेस चल रही है।

उन्होंने कहा कि हम ऑक्यूजेन के साथ मिलकर अमेरिका में कोवैक्सिन लाने के लिए काम कर रहे हैं। अब कनाडा के मार्केट में इसे लाना चाहते हैं। भारत बायोटेक का मानना है कि वायरस के हर तरह के वैरिएंट पर असरदार होने के कारण कोवैक्सिन बच्चों समेत सभी के लिए जरूरी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ