Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कल से 5 जुलाई तक सातों ट्रेनें शुरू होंगी:यशवंतपुर, दिल्ली सरायरोहिल्ला, अमृतसर, चंडीगढ़, पुणे एक्सप्रेस सहित 7 ट्रेनें शुरू करेगा रेलवे

 

कोरोना संक्रमण कम होने के बाद पश्चिम रेलवे 32 ट्रेनें शुरू कर रहा है। इसमें 7 ट्रेनें इंदौर की हैं। 27 जून से शुरुआत होगी। 5 जुलाई तक 7 ट्रेनें रेलवे शुरू करेगा। अनलॉक के बाद तीन ट्रेन इंदौर-जबलपुर, इंदौर-ग्वालियर व इंदौर-जयपुर पहले ही शुरू हो चुकी है।

यशवंतपुर एक्सप्रेस

27 जून से महू से चलेगी। यशवंतपुर से ट्रेन 29 जून से शुरू होगी।

इंदौर-दिल्ली सरायरोहिला

27 जून से। दिल्ली से ट्रेन 28 जून से चलेगी।

इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस

29 जून से। अमृतसर से ट्रेन 1 जुलाई से चलेगी।

इंदौर-कोचुवेली एक्सप्रेस

29 जून से। कोचुवेली से ट्रेन 2 जुलाई से चलेगी।

इंदौर-पुणे-दौंड एक्सप्रेस

28 जून से। दौंड से ट्रेन 29 जुलाई से शुरू होगी।

इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

1 जुलाई से। चंडीगढ़ से ट्रेन 2 जुलाई से शुरू होगी।

इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस

5 जुलाई। उधमपुर से ट्रेन 7 जुलाई से शुरू होगी।

(जानकारी रेलवे अधिकारियों के अनुसार।)

2 ट्रेनों का रूट बदला है। 26 जून को इंदौर-हावड़ा वाया बैरागढ़, इटारसी, जबलपुर, कटनी होकर चलेगी। महू-रीवा ट्रेन 28 जून को इसी रूट से जाएगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ