निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सोमवार को निगम प्रशासक व संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा के समक्ष 5162 करोड़ का बजट पेश किया। इसमें 82 करोड़ का घाटा दर्शाया। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 700 करोड़, स्वच्छता के लिए 104 करोड़, मेजर रोड के लिए 100 करोड़, अमृत योजना के लिए 225 करोड़ सहित अन्य मदों के लिए राशि का प्रावधान रखा।
राहत की बात यह कि लोगों पर किसी प्रकार का कोई नया कर नहीं लगाया गया है। सुबह 11.45 बजे संभागायुक्त कार्यालय में शुरू हुई बजट बैठक शाम 7 बजे तक चली। पिछली बार भी निगम प्रशासक आकाश त्रिपाठी के समक्ष बजट प्रस्तुत हुआ था, लेकिन बैठक डेढ़ घंटे में पूरी हो गई थी और बजट स्वीकृत कर दिया गया था।
बैठक शुरू होते ही संभागायुक्त ने अफसरों से पूछा कि प्रेजेंटेशन कहां है। अपर आयुक्त बीरभद्र शर्मा ने बताया हार्ड कॉपी है सर। इस पर संभागायुक्त ने कहा उस कम्प्यूटर को ही नहीं ला सकते क्या? इस पर अधिकारी मौन रहे तो संभागायुक्त ने कहा बजट भाषण शुरू करें। गत साल 4842 करोड़ का बजट था, जिसमें 75 करोड़ का घाटा दर्शाया गया था। 7 घंटे की चर्चा के बाद भी संभागायुक्त संतुष्ट नहीं हुए। मंगलवार को फिर बैठक होगी।
0 टिप्पणियाँ