Header Ads Widget

Responsive Advertisement

70 दिन बाद सिटी बसें अनलॉक:13 रूट पर 43 बसें चलीं, 11 हजार से ज्यादा लोग बैठे, चार दिन बाद आई बसें भी चलेंगी

 

कोरोना कर्प्यू के चलते 70 दिन तक लॉक रहने वाले सिटी बसों के पहिये गुरुवार को चले। एआईसीटीएसएल प्रबंधन ने पहले दिन 13 रूट पर 43 बसें चलाईं। इनमें 11 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सफर किया। ज्यादातर बसें खाली रहीं। किसी बस में दो तो किसी में चार और किसी बस में 12 यात्रियों ने सफर किया। शहर में 53 रूट पर 337 सिटी बसें संचालित होती हैं। 8 अप्रैल को कोरोना कर्फ्यू घोषित होते ही लोक परिवहन भी बंद कर दिया गया था। अब शुरुआत 43 बसों से की है। एआईसीटीएसएल प्रबंधन का कहना है धीरे-धीरे बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बीआरटीएस कॉरिडोर पर चार दिन में शुरू होंगी आई बसें बीआरटीएस कॉरिडोर पर आई बसों का संचालन भी एआईसीटीएसएल प्रबंधन जल्द शुरू करेगा। इसे लेकर भी तैयारी पूरी कर ली है। संभवत: अगले चार दिन में आई बसें भी शुरू हो जाएंगी। कॉरिडोर पर 54 आई बसों का संचालन किया जाता है।

गुरुवार को किस रूट पर कितनी सिटी बसें चलीं रूट बसें

  • रेलवे स्टेशन से इंडोरामा 05
  • रेलवे स्टेशन से टोलनाका 02
  • भंवरकुआं से सिमरोल 02
  • रेलवे स्टेशन से बायपास 02
  • रेलवे स्टेशन से शिप्रा 01
  • रेलवे स्टेशन से सांवेर 01
  • देवास नाका से सिरपुर 14
  • गंगवाल से सत्यसाईं चौराहा 02
  • सिल्वर स्प्रिंग से अरबिंदो 02
  • राजबाड़ा से महक वाटिका 02
  • अरबिंदो से मेडिकेप्स 02
  • गांधीनगर से सेवाकुंज 02
  • अरबिंदो से महूनाका 06

(जानकारी एआईसीटीएसएल प्रबंधन के अनुसार)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ