इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह एवं सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार नियंत्रण कक्ष प्रभारी राजीव प्रसाद द्विवेदी के मार्गदर्शन में इंदौर में अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की गई एवं प्रकरण कायम किये गए। 8 जून को सायंकाल केशरबाग क्षेत्र में सघन गश्त एवं जांच के दौरान ड्रेनेज चैम्बर्स से लगभग 10 पेटी देशी मदिरा बरामद हुई। इसके अतिरिक्त वहीं केशरबाग पुल के समीप ही घनी झाड़ियों के अंदर से झोलेनुमा बैग्स में से लगभग तीन पेटी देशी मदिरा बरामद हुई। दोनों प्रकरणों में कुल 13 पेटीयां देशी मदिरा बरामद कर जप्त की गई हैं, जिनका अनुमानित मूल्य 75 हजार रुपये है। उक्त प्रकरणों में बरामद मदिरा लावारिस स्थिति में पाई गई थी। दोनों ही प्रकरणों को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2) के अंतर्गत विवेचना में ले लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ