कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के साथ ही अब इंदौर जिले में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। सोमवार को 84 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए 350 सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर 18 से 44 व 45 से 59 वर्ष की श्रेणियों को पहला व दूसरा डोज लगाया जाएगा।
जिला टीकारकण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया के मुताबिक शहरी क्षेत्र में 45 से 59 वर्ष के बीच के लोगों को कोवीशील्ड का पहला और दूसरा डोज लगाया जाएगा। इसके लिए विधानसभा 1 के वार्ड 4 (मल्हारगंज ब्लॉक) में एमपी किड्स स्कूल, कालानी नगर व वार्ड 7 में शारदा कन्या हायर सेकण्डरी, बड़ा गणपति, वार्ड 16 में सरकार परिसर, विकास नगर, वार्ड 14 में अशोक नगर एमपी पब्लिक स्कूल, वार्ड 9 के (नंदन नगर ब्लॉक) के कमला नेहरू धर्मशाला, बाणगंगा, वार्ड 11 में गुरुकुल स्कूल, कुशवाह नगर व वार्ड 13 में लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में सेंटर बनाए गए हैं।
विधानसभा 2 के वार्ड 26 (नंदानगर ब्लॉक) के वार्ड 26 में पिंक फ्लावर स्कूल, नेहरू नगर, वार्ड 33 में दीनदयाल उपाध्याय चौराहा, सुखलिया, वार्ड 25 में नंदानगर सहकारी साख संस्था, वार्ड 23 में श्वेताम्बर जैन मंदिर, क्लर्क कॉलोनी व कनकेश्वरी मंदिर, वार्ड 31 में श्री गुरुजी सेवा न्यास, बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे व वार्ड 24 में राई समाज भवन, सुभाष नगर में सेंटह बनाए गए हैं। विधानसभा 3 के वार्ड 63 (हुकुमचंद ब्लॉक) में छावनी अनाज मंडी, इल्वा स्कूल परिसर, वार्ड 66 में लाड़काना धर्मशाला सिंधी कॉलोनी, जैकेब आबाद जिला पंचायत पलसीकर कॉलोनी, वार्ड 62 में औदुम्बर ब्राह्मण धर्मशाला चंद्रभागा व वार्ड 56 में ज्योति मंडल स्नेहलतागंज, वार्ड 55 (संयोगितागंज ब्लॉक) के वार्ड 55 में पीसी सेठी अस्पताल व एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सेंटर बनाए गए हैं।
ऐसे ही विधानसभा 4 के (मल्हारगंज ब्लॉक) के वार्ड 71 में उषा राजे परिसर, रणजीत हनुमान मंदिर रोड, वार्ड 67 में बाल विनय मंदिर, कागदीपुरा, वार्ड 84 में महालक्ष्मी परिसर, द्वारकापुरी सेंटर व वार्ड 73 में सैफी नगर कम्युनिटी हॉल में सेंटर बनाए गए हैं। विधानसभा 5 के (संयोगितागंज ब्लॉक) में वार्ड 37 में महादेव मंदिर, महालक्ष्मी नगर, वार्ड 40 में रैन बसेरा गणेश मंदिर, वार्ड 43 में लिटिल फ्लावर स्कूल, पुष्प नगर व सीएचएल अस्पताल के सामने सेंटर बनाए गए हैं।
18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 100 सेंटर-
सबसे ज्यादा 100 सेंटर 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए बनाए गए हैं। इसके तहत नगर निगम मुख्यालय, लोहा मंडी (स्नेह नगर), गाडी अड्डा (जूनी इंदौर), फर्स्ट बटालियन, पलसीकर कॉलोनी, इमली बाजार, जैकेब आजाद पंचायत, महावीर भवन (इमली बाजार), इल्वा स्कूल, लोकमान्य विद्या निकेतन, अग्रसेन भवन, हुकुमचंद पॉलिक्लिनिक, शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय, गुजराती कॉलेज (सरवटे बस स्टैण्ड के पास), माध्यमिक शिक्षा विद्यालय नं. 3, श्री सुंदर खटीक समाज भवन, लाडकाना धर्मशाला, शंकरबाग गुरुद्वारा, सूर्यवंशी समाज धर्मशाला, मुराई मौर्य समाज धर्मशाला, सरकारी प्राथमिक स्कूल (शिवाजी नगर), पोलोग्राउण्ड गोल बगीचा, सेंट्रल जेल परिसर, सराफा स्कूल (गांधी नगर), कैरियर एकेडमी (नंदबाग), राठौर समाज धर्मशाला (महू नाका), एनी बेसेंट स्कूल (प्रिकांको कॉलोनी), एडवांस पब्लिक स्कूल (रूप नगर), पटेल नगर, श्री केशव विद्यालय, उषा राजे परिसर, सुरुचि गार्डन, सिंधु भवन (झूलेलाल मंदिर), जिला शिक्षा केंद्र, सिटी पब्लिक स्कूल (नगीन नगर), बालक छात्रावास (गौतमपुरा), सरस्वती शिशु मंदिर (पंचमूर्ति नगर), श्री आनंद स्कूल (परिवहन नगर), श्री सत्य सांई स्कूल (सिरपुर), आदर्श विद्यालय (माली चौक), श्री हरिधाम नवग्रह मंदिर (कैट रोड), आईपीएस एकेडमी, अल्पाइन एकेडमी, मराठी माध्यमिक स्कूल, आरएपीटीसी, शिवालय कॉलोनी (बिजलपुर), सिलीकॉन सिटी क्लब, प्रजापत नगर, एमपी पब्लिक स्कूल (अशोक नगर), किड्स स्कूल (कालानी नगर), बुद्ध नगर कम्युनिटी हॉल, सरकारी स्कूल संगम नगर, 15वीं बटालियन, कनकेश्वरी मंदिर), प्रेस्टीज स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, श्री कृष्ण स्कूल (नेहरू नगर), सामुदायिक भवन (राम नगर), सरकारी स्कूल (अमर टेकरी), कम्युनिटी हॉल (जगजीवनराम नगर), पिंक फ्लावर स्कूल (जनता क्वार्टर), श्री गुरु सेवा न्यास, फ्री प्रेस, ज्ञान ज्योति स्कूल (सूरज नगर), बर्फानी धाम, नंदानगर सहकारी साख संस्था, श्वेताम्बर जैन मंदिर, सरकारी हायर सेकण्डरी स्कूल (बाणगंगा), भागीरथ सरस्वती भवन, संस्था हर्ष (वृंदावन कॉलोनी), भवन पब्लिक स्कूल, विशाल फार्मास्युटिकल्स (सांवेर रोड), गजानन वाटिका (सुखलिया), जिनेश्लवर हायर सेकण्डरी स्कूल (एमआर 9 रोड), राज समाज धर्मशाला, लारेल्स स्कूल, शासकीस स्कूल (लसूडिया), ओमेक्स सिटी क्लब हॉउस, नीला आकाश स्कूल (गोविंद कॉलोनी), वंदे मातरम स्कूल (सागर विहार), मां कनकेश्वरी देवी अहिल्या विहार, आईएनएफडी कॉलेज परिसर, एमजीएम मेडिकल कॉलेज, कर्नाटका स्कूल, क्विंस कॉलेज, जीनत पब्लिक स्कूल (खजराना), सिंधु नगर, आनंद मंगल परिसर, खण्डवा नाका, स्वामी प्रीतमदास परिसर, विद्या चिल्ड्रन एकेडमी (राम नगर), शासकीय स्कूल (ढक्कनवाला कुआ), शासकीय स्कूल (आरएनटी मार्ग), कम्युनिटी हॉल (नवलखा), कनाडिया पीएचसी, सरकारी उर्दू स्कूल (आजाद नगर), ग्लोरियस पब्लिक स्कूल (अभिनव नगर), न्यू भारतीय विद्या मंदिर (पवनपुरी), एसजीपीएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सैफी नगर कम्युनिटी हॉल व श्री नारायण पब्लिक स्कूल (नंदाबाग) को सेंटर बनाया गया है। इन सभी सेंटरों पर कोवीशील्ड के डोज लगेंगे। इसके अलावा 25 सेंटर हाई रिस्क ग्रुप के तहत बनाए गए हैं। यहां भी 18 से 44 वर्ष तथा 45 से 59 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगेंगे।
16 ड्राइव इन सेंटर-
ड्राइव इन श्रेणी के लिए 16 सेंटर बनाए गए हैं। ये सेंटर चिमनबाग, दशहरा मैदान, कनकेश्वरी देवी गार्डन, किला मैदान, कैमल स्कूल, नेहरू स्टेडियम, एमराल्ड हाई स्कूल, देपालपुर, सांवेर मंडी परिसर, गौतमपुरा, बेटमा व सुपर सिटी (महू गांव) हैं। ऐसे ही वर्क प्लेस के तहत वेलोसिटी सेंटर, राधा स्वामी सत्संग परिसर, न्यू सियागंज, हाई कोर्ट, डीआरपी लाइन, नवरतन बाग, एमपीईबी हॉस्पिटल, फर्स्ट बटालियन, श्री क्लॉथ मार्केट कॉलेज, चोइथराम मंडी, लक्ष्मीबाई अनाज मंडी, छावनी अनाज मंडी, रेलवे हॉस्पिटल व दैनिक भास्कर हैं।
कोवैक्सीन के लिए 13 सेंटर
कोवैक्सीन के लिए नगर निगम परिसर, बंगाली क्लब, अरण्य डिस्पेंसरी, आम्बेडकर नगर गार्डन, समर्थ मठ सेवा संस्थान, नृसिंह वाटिका, अभय प्रशाल, नगर चितौड़ा धर्मशाला, लाइब्रेरी (पीसी सेठी अस्पताल के पास), शासकीय दंत चिकित्सालय, अटल बिहारी शासकीय महाविद्यासय, केके कॉलेज (स्कीम 54) व पशुपतिनाथ मंदिर (बजरंग नगर) को सेंटर बनाया गया है। यहां दूसरा डोज लगाया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में 143 सेंटर
ग्रामीण क्षेत्रों में देपालपुर में 39, हातोद में 29, सांवेर में 34, मानपुर में 2 व महू में 47 सेंटर बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर कोवीशील्ड वैक्सीन ही लगाए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ