बीआरटीएस पर मंगलवार रात 11.30 बजे एक कार तेज रफ्तार से खंभे में जा घुसी। कार चला रहा युवक करीब आधे घंटे तक कार में ही फंसा रहा। बड़ी मुश्किल से उसे निकालकर गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। घटना ठीक एलआईजी गुरुद्वारे के सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शी ऑटो चालक निखिल ने बताया दो कारों में रेस लगी हुई थी।
एक कार तेजी से आगे निकल गई जबकि दूसरी कार एमपी09एमसी0999 घूमती हुई खंभे में जा घुसी। टक्कर ड्राइवर साइड की तरफ से हुई जिससे कार चला रहा युवक उसी में फंस कर रह गया। कार चला रहे युवक के साथ दो युवक और थे। जो संभवतः दूसरी गाड़ियों से थे। उन्होंने युवक का नाम मोहित शर्मा बताया और उसके परिजन को सूचना दी।
इस दौरान युवक दर्द से तड़पता रहा। उसे निकालने के लिए निगम की गाड़ी से घकेलकर कार को खंभे से दूर किया गया। तब तक युवक के पिता भी मौके पर आ गए। एम्बुलेंस से युवक को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया। आरटीओ के रिकॉर्ड के मुताबिक कार रेस कोर्स रोड के रहने वाले सुनील शर्मा के नाम है।
0 टिप्पणियाँ