Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मंत्री तुलसी सिलावट: कोरोना से लड़ने में सहायक सुझाव देने के लिए आम नागरिकों से आह्वान किया है

इंदौर के प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोविड अनुकूल व्यवहार के लिए बनाये गए मंत्रीमंडल समूह के सदस्य तुलसी सिलावट ने आने वाले दिनों में कोरोना से लड़ने में सहायक सुझाव देने के लिए आम नागरिकों से आह्वान किया है। मंत्री सिलावट ने कहा है कि इंदौर सहित पूरे मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया निरंतर जारी है,अधिकांश व्यापारिक एवं रोज़गार मूलक गतिविधियाँ प्रारंभ कर दी गई है। ऐसी परिस्थितियों में हमें अत्यंत सावधानीपूर्वक अपनी जीवनचर्या का निर्धारण करना हैहमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में सुरक्षा,संयम और सावधानी बेहद ज़रूरी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्तमान परिस्थितियों में कोविड अनुकूल व्यवहार के निर्धारण के लिए मंत्री-समूह भी गठित किया है जिसमे मंत्री तुलसी सिलावट सहित मंत्रीगण उषा ठाकुरविजय शाहजगदीश देवड़ा, यशोधरा राजे सिंधिया भूपेंद्र सिंह एवं अरविन्द भदौरिया शामिल हैं। मुख्यमंत्री  चौहान द्वारा प्रदेश में कोविड संक्रमण की चेन  को स्थायी रूप से तोड़ने के उद्देश्य से आम नागरिकों में कोविड अनुकूल व्यवहार के सुनिश्चयन हेतु इसके निरंतर प्रचार-प्रसारपर्यवेक्षण एवं जागरूकता के लिये उक्त मंत्री समूह का गठन किया है। इसी तारतम्य में मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर सहित प्रदेश के सभी नागरिकों,बुद्धिजीवियोंमीडिया कर्मियोंसामाजिक संस्थाओं,जन प्रतिनिधियोंधर्मगुरूओंविद्यार्थियोंयुवाओंमहिला संगठनों इत्यादि से ऐसे सुझाव आमंत्रित किए हैं जो कोरोना की दूसरी लहर के बाद इसकी तीसरी लहर को रोकने में सहायक सिद्ध हो सकें। मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने सुझाव प्राप्त करने के लिए अपना नवीन मेल आईडी- cab.tulsisilawat@gmail.com भी जारी की हैइस मेल आईडी पर कोविड अनुकूल व्यवहार के व्यापक आउटरीच के लिए सभी अपने सुझाव भेज सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ