इंदौर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2021-22 हेतु नवीन औद्योगिक सेवा इकाईयों की स्थापना हेतु आनलाइन आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। व्यवसायिक गतिविधियों योजना में मान्य नहीं है।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि योजनांतर्गत 25 लाख रुपए तक की विनिर्माण इकाई एवं 10 लाख रुपये तक सेवा इकाई की स्थापना हेतु बैंकों से ऋण दिया जाता है, जिसमें 15 प्रतिशत से 35 प्रतिशत तक अनुदान देय है। आवेदक सभी आवश्यक दस्तावेजों यथा मशीनरी के कोटेशन, डीपीआर, मार्कशीट, आधारकार्ड व स्कोर कार्ड संबंधी सभी दस्तावेजों के साथ आनलाइन माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अपूर्ण जानकारी अथवा अपर्याप्त दस्तावेजों के साथ प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को मान्य नहीं किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ