सीबीआई ने नेशन थर्मल पावर कॉर्पोरेशन के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर, एक महिला अधिकारी व इंदौर की एक फर्म के संचालक के खिलाफ दर्ज प्रकरणों में उनके ठिकानों पर शुक्रवार को सर्चिंग की है। सीबीआई एसपी एम वी श्रुति ने बताया कि 2019 से 20 के बीच डाक विभाग के मालवा संभाग (उज्जैन) के तत्कालीन डाक सहायक राशिद खान के खिलाफ पहला केस दर्ज किया था।
इसी के बाद एनटीसीपी के तत्कालीन प्रबंधक शिवशंकर व्यास और उनकी पत्नी अंकिता व्यास सहित इंदौर की मेसर्स राइफ साल्यूशन फर्म के मालिक कुणाल राय सहित 4 अन्य लोगों को प्रकरण में आरोपी बनाकर उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया था। डाक अधिकारी राशिद खान व उनके सहायक अधिकारियों ने महिदपुर उप डाकघर में धोखाधड़ी कर 6 खातों से 13.41 लाख रुपए के करीब की राशि का नुकसान डाकघर को पहुंचाया था।
0 टिप्पणियाँ