Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना महामारी:कोरोना से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण बच्चों को तनाव मुक्त रखने हेतु चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर पर करें संपर्क

 कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति एवं लॉकडाउन की अवस्था में लगातार समाचार सुननेपढ़नेदेखनेचर्चा से बालगृह में रहने वाले बच्चों के साथ ही अन्य बच्चों के मन में भी भय व्याप्त हो सकता हैं। बच्चों में उत्पन्न मानसिक तनाव से बच्चों के मध्य हिंसाप्रताड़नाउपेक्षा के चलते तनावगुस्सापनउग्रता आना स्वाभाविक हैं। ऐसे समय में बच्चों के लिए परामर्श सेवाएं अत्यंत आवश्यक हैं। इस विकट परिस्थिति में राज्य स्तर पर एवं जिला स्तर पर नामांकित विशेषज्ञों से चर्चापरामर्श सेवाएं ली जा सकती है। बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में परामर्श प्रदान करने हेतु उपरोक्त सदस्यों द्वारा समय की उपलब्धता के आधार पर बच्चों की शारीरिकमानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के उपचारसमाधान हेतु दूरभाषऑनलाईन वीडियो कॉल के माध्यम से निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया जा सकता हैं। कोविड के दौरान विपरित परिस्थितियों में रह रहे प्रतिकूल रूप से प्रभावित बच्चों की तत्काल सहायता हेतु 24×7 उपलब्ध चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098 या 181 (टोल फ्री नंबर) पर संपर्क किया जा सकता हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ