Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जल संकट से परेशान लोग:महू गांव में पेयजल नहीं मिल रहा है, सफाई भी नहीं हो रही

 

गांव में पेयजल की समस्या हैं। लाेगाें काे तीन-तीन दिन में पानी मिल रहा है। पानी के लिए ग्रामीण सुबह से ही गांव में भटकते हैं। गांव में घर-घर से कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ी भी सप्ताह-सप्ताह भर नहीं आती हैं। पेयजल के बाद सबसे बड़ी परेशानी साफ-सफाई की हैं। यहां के ग्रामीण बहुत ही परेशानी में जीवन जी रहे हैं। यह बात यहां काेदरिया ग्राम पंचायत का घेराव करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस सचिव पुनीत शर्मा ने जपं इंस्पेक्टर राजभूषण तंवर व काेदरिया सरपंच अनुराधा जाेशी से कहीं। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह पंचायत तहसील की सबसे बड़ी पंचायत है। यहां पर करीब 25 हजार आबादी निवास करती हैं।

लेकिन इसके बावजूद यहां पर लाेगों काे मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं। लाेगाें काे यहां पर सड़क, पानी, बिजली व साफ-सफाई जैसी समस्या से आए दिन जूझना पड़ता हैं। अगर जल्द ही गांव की समस्या हल नहीं हुई ताे कांग्रेस यहां पर उग्र प्रदर्शन भी करेगी। इस दाैरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जपं इंस्पेक्टर काे एसडीएम के नाम ज्ञापन भी साैंपा। मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना ठाकुर, मनाेज शर्मा, एसके खरे, सुनीता काेरी, विशाल शर्मा आदि उपस्थित रहें।
सामने से पानी के डिब्बे लेकर निकली बालिकाएं
यहां गांव में जलसंकट की खासी परेशानी हैं। जिस वक्त कांग्रेस द्वारा पंचायत कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा था ताे उसी वक्त छाेटी-छाेटी बालिकाएं जलसंकट के चलते साइकिल पर उनके सामने से इस तरह पानी की डिब्बे लेकर जाती नजर आई। इसके अलावा भी पंचायत कार्यालय की पानी की टंकी पर कई ग्रामीण कार में डिब्बे लादकर पानी भरने के लिए पहुंचे।

यहां प्रदर्शन के दाैरान शर्मा ने जपं इंस्पेक्टर तंवर काे गंदगी के फाेटाे भी दिखाए। उन्हाेंने कहा कि गांव में जगह-जगह गंदगी पसरी हुई हैं। गांव की पुलियाओं पर कचरा डंप किया जा रहा हैं। जिससे बारिश में भी खासी परेशानी हाेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ