पेट्रोल -डीजल सहित अन्य चीजों के दामों में मूल्यवद्धि के खिलाफ शुक्रवार को जिले के सभी पेट्रोल पंप पर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। ज्यादातर जगह नेता-पदाधिकारी काले कपड़े पहनकर पहुंचे। उनका कहना था कोरोना से लोग पहले ही त्रस्त हैं। ऊपर से प्रदेश और केंद्र सरकार राहत देने के बजाय लगातार महंगाई बढ़ा रही है।
हालांकि प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। रीगल के पास पेट्रोल पंप पर पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, विधायक संजय शुक्ला और शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर विधायक विशाल पटेल, अश्विन जोशी, राजेश चौकसे, राकेशसिंह यादव, गिरधर नागर, शशि यादव आदि थे।
विधानसभा क्षेत्र-5 के सभी 14 पेट्रोल पंपों पर सत्यनारायण पटेल, अमन बजाज, अंकित दुबे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। विधानसभा क्षेत्र-1 में रामचंद्र नगर पेट्रोल पंप पर मंजीतसिंह टूटेजा, मुकेश यादव आदि नेता व पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। क्षेत्र क्रमांक 3, राऊ, सांवेर, देपालपुर, महू में भी प्रदर्शन किया गया।
0 टिप्पणियाँ