Header Ads Widget

Responsive Advertisement

प्रबंध निदेशक तोमर ने आपूर्ति-राजस्व मामलों की समीक्षा में दिए निर्देश

इंदौर तकनीकी का दौर हैंऊर्जस एप बहुत अच्छा कार्य कर रहा है। इसके माध्यम से ही बिजली उपभोक्ताओं को सभी 14 सेवाएं देना हैसभी जानकारी ऊर्जस पर अपलोड होनी चाहिए। ऊर्जस पर पैंडेंसी या किसी भी स्तर से लापरवाही दिखी तो संबंधित अधिकारी को नोटिस दिए जाएंगे।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। वे वीडिय़ो कान्फ्रेंस के माध्यम से 15 जिलों के बिजली अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कंपनी की आईटी शाखा ने क्यूआर कोड से मीटर रीडिंग की अच्छी व्यवस्था की है। इस तकनीक से वर्तमान में 10 लाख घरोंपरिसरों की ही रीडिंग हो रही हैइससे बढ़ाया जाएताकि उपभोक्ता की शिकायतें कम होसंतुष्टी का स्तर ज्यादा हो। प्रबंध निदेशक तोमर ने कहा कि जून में हमें कम से कम 25 लाख बिजली उपभोक्ताओं से बिल राशि वसूलना है। इसके लिए सभी वितरण केंद्रजोन प्रभारी दैनिक लक्ष्य रखे। अनलाक की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैहमारी गतिविधियां अब दिसंबरजनवरी की भांति तेज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि दो माह में संक्रमण के दौरान लाखों उपभोक्ताओं ने बिल नहीं भराउनसे संपर्क कर यथासंभव गत माह की राशि भी ली जाएताकि बिल का भार सतत न बढ़े। उन्होंने कहा कि घरेलू आपूर्ति 24 घंटे की होमौसम बिगड़ने से यदि व्यवधान आए तो समय पर सुधारे। व्यवधान एवं मैंटेनेंसनए कार्य की सूचना जन प्रतिनिधियों को भी दी जाएताकि वे अपने क्षेत्र की बिजली संबंधी जानकारी से अपडेट रहे।                                                         

*मीटर रीडिंग के फोटो स्पष्ट हो*

 तोमर ने निर्देश दिए कि मीटर रीडिंग गुणवत्ता से हो, मीटरों के फोटो बहुत स्पष्ट हो। हर जेई अपने क्षेत्र के मीटर रीडिंग रिकार्ड में फोटो की स्पष्टता जांचे, यदि रीडिर की लापरवाही नजर आए तो उसे ठीक कराए। इससे उपभोक्ता संतुष्टी बढ़ेगी, सही फोटो, सही जानकारी एवं सटीक बिल से भुगतान के लिए उपभोक्ता प्रोत्साहित भी होगा। सीएम हैल्प लाइन के प्रकरणों के समय पर समाधान के लिए भी निर्देश दिए गए।

 

*वैक्सीनेशन पर जोर*

 

मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने कहा कि सभी 15 सर्कलों में 9 हजार से ज्यादा कर्मचारीअधिकारियों को कोरोना बचाव वैक्सीन लगाया जा चुका है। शेष के लिए सभी 15 जिलों के अधिकारियों से संपर्क कर अभियान रूप में वैक्सीनेशन कराया जाएगाआगामी एक माह में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के प्रयास है। कान्फ्रेंस में निदेशक मनोज झंवरकार्यपालक निदेशक संजय मोहासेश्री गजरा मेहतामुख्य अभियंता पुनीत दुबे, एसआर बमनकेअधीक्षण यंत्री  कामेश श्रीवास्तव (शहर)श्री डीएन शर्मा(ग्रामीण)सुनील पाटौदी (आईटी) आदि ने भी विचार रखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ