Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आज वैक्सीन महाभियान:आपके लिए दोनों उपलब्ध हैं को-वैक्सीन व कोविशील्ड

राष्ट्रीय वैक्सींग महाभियान के तहत आज सोमवार को जिले में 1075 सेंटरों पर वैक्सीनेशन होगा। इसमें ढाई लाख से तीन लाख लोगों को डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह कि आमजन के लिए जो 18 व 44 प्लस की श्रेणी में हैं, उनके लिए को-वैक्सीन व कोविशील्ड दोनों उपलब्ध हैं तथा पहला व दूसरा डोज लगाया जाएगा। शहरी क्षेत्र में 31 सेंटरों पर कोवैक्सीन के डोज लगाए जाएंगे बाकी अन्य सभी सेंटरों पर कोविशील्ड के डोज लगेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में 59 सेंटरों पर कोविशील्ड तथा 1 सेंटर पर कोवैक्सीन के डोज लगेंगे। इसके साथ ही सेंटर पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी हो सकेगा। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण पर रोकथाम व खुद की सुरक्षा के मद्देनजर डोज लगाकर अपनी सहभागिता निभाएं। लोगों के लिए सुविधा यह भी है कि पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड नहीं हो तो वोटर आईडी, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक,बैंक पासबुक आदि के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं।

शहरी क्षेत्र के 31 कोवैक्सीन सेंटर

नृसिंह वाटिका (एयरपोर्ट रोड), बंगाली पब्लिक स्कूल (नवलखा), गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, पीसी सेठी लाइब्रेरी, नगर निगम मुख्यालय-1(45 प्लस के लिए), नगर निगम मुख्यालय 2 (18 प्लस के लिए), अभय प्रशाल, आम्बेडकर नगर, अल्पाइन एकेडमी (विज्ञान नगर), प्रताप स्नेक्स लि. (पालदा), सेंट लैसिन्स स्कूल, सी-21 मॉल, मल्हार मॉल, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स, रविन्द्र नाट्य गृह, ए प्लस सिक्युरिटी सेंटर (स्कीम 54), न्यू सियागंज इलेक्ट्रिकल्स, महक वाटिका (एमआर-9), मैसूर दीप परफ्युमरी हॉउस (लसूड़िया मोरी), डेलहीवैरी प्रा. लि. (सुल्लाखेड़ी), ग्राण्ड ओमनी गार्डन, सांई मशीन टूल्स प्रा. लि. (सेक्टर-ए सांवेर रोड), जश इंजीनियरिंग प्रा. लि. (सेक्टर सी, सांवेर रोड), आशा कन्फेक्शनरी (सेक्टर-सी, सांवेर रोड), पॉवर बैटरीज (सेक्टर-डी, सांवेर रोड), ‌िवशाल फेब (इंडिया) प्रा. लि. (सेक्टर-सी, सांवेर रोड), कार्तिकेयन इण्डस्ट्रीज (सेक्टर-ई, सांवेर रोड), गोल्ड स्टार पेट प्रा. लि. (सेक्टर-एफ, सांवेर रोड), बीटा इण्डस्ट्रियल पार्क क्रिएशन्स प्रा. लि. (ग्राम ज्याख्या, अरबिंदो अस्पताल के पास), फ्लेक्सिकैप्स एण्ड पॉलिमर्स (धरमपुरी), अभय प्रशाल-2 (दिव्यांगों के लिए) इन सभी सेंटरों पर कोवैक्सीन के दोनों डोज लगाए जाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों के कोविशील्ड सेंटर

ग्रामीण क्षेत्रों के तहत मानपुर में माहेश्वरी स्कूूल,सीबी गर्ल्स प्राइमेरी स्कूल, महू में सेंट मैरी स्कूल, मोती महल परिसर, गवर्नमेंट हायर सेकण्डरी स्कूल (गवली पलासिया), गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल (महू गांव), प्राइमेरी स्कूल कैंट रोड, डब्ल्युएचसी ‌िवश्व नगर (बंजारी), टॉउन हाल, माली धर्मशाला (तेली खेड़ी), डब्ल्युएचसी कैलोद, डब्ल्युएचसी पिगडम्बर, सरकारी केएम विद्यालय (भागोरा), सरकारी केएम विद्यालय (हरसोला), पंचायत भवन (अम्बाचंदन), एचडब्ल्युुसी (उमरिया), एचडब्ल्युुसी (भैसलाय), एसएचसी (गुजरखेड़ा), सीएचसी मानपुर सभागृह, नगर पंचायत (मानपुर), ग्राम ओलानी, एसएचसी खेडी सिंहोद, ग्राम पंचायत एकेवीआई, ग्राम पंचायत अवलाय, सीएचसी जाामली, एचडब्ल्युसी नांदेड़, पंचायत भवन हासलपुर, एचडब्ल्युसी राजपुरा कुटी, आम्रपाली सोनवाय, वेटरनरी भवन सिमरोल, सरकारी प्राथमिक स्कूल लालघाटी (दतोदा), माध्यमिक स्कूल (दतोदा), एसएचसी जोशी गुराडिया, एडब्ल्युसी मालेखेड़ी, पाटीदार धर्मशाला कोदरिया, सरकारी कन्या शाला गवली पलासिया, एचडब्ल्युसी भाटखेड़ी, विक्रांत कॉलेज बोरखेड़ी, डोंगरगांव मंडी, एचडब्ल्युसी करमदिया (भागाोरा), एचब्ल्युसी कावती, रॉयल रेसीडेंसी भाटखेड़ी, मिशन कम्पाउण्ड रसलपुरा, सीएचसी झापराबाद, ग्राम पंचायत बिचौली (कुरड़ाखेड़ी), ग्राम पंचायत गोसीखेड़ा, ग्राम पंचायत शिव नगर, एचसीएस बाईग्राम, सीएचसी बासीपिपरिया, सीएचसी कामदपुर में कोविशील्ड के डोज लगाए जाएंगे।

ऐसे ही ड्राइन इन महू के तहत दशहरा मैदान व सुपर सिटी महू गांव सेंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा तीन मोबाइल टीम भी सक्रिय रहेंगी। सभी स्थानों पर 18 व 45 प्लस वालों को दोनों प्रकार के डोज लगाए जाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एकमात्र सेंटर

ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए कोवैक्सीन के लिए एकमात्र सेंटर सीबी गर्ल्स स्कूल, महू सेंटर बनाया है। यहां भी 18 व 45 प्लस वालों को दोनों डोज लगेंगे।

सुबह 8 बजे से शुरू होगा

सुबह 8 बजे से टीकाकरण प्रारंभ होगा जो सेंटर में आने वाले अंतिम व्यक्ति की उपस्थिति तक चलेगा। कलेक्टर मनीषसिंह ने बताया कि 1 हजार से अधिक सेंटर बनाए गए हैं। जिले में कुल तीन लाख डोज प्राप्त हुए हैं। इनमें से 80 प्रतिशत डोज 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए तथा शेष 20 प्रतिशत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए रहेंगे। तीन लाख में से 2.77 लाख डोज कोविशील्ड के तथा 23 हजार डोज कोवैक्सीन के प्राप्त हुए हैं।

दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था

दिव्यांगों के लिए अभय प्रशाल पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन होगा। वे स्वयं तथा अपने परिवार के साथ अपना पहचान पत्र लेकर आ सकते है। संस्थाओं को दिव्यांगजनों के साथ अपने स्टॉफ को भी वैक्सीन लगाने को कहा गया है। दिव्यांगों के लिए गांधीनगर से अभय प्रशाल तक ले जाने और लाने के लिए बस की सुविधा रहेगी।

शासकीय व निजी कार्यालयों में आधे दिन कासवैतनिक अवकाश

जिले में शासकीय एवं निजी कार्यालय, व्यवसायिक, औद्योगिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए आधे दिन का सवैतनिक अवकाश मिलेगा । इसके लिए उन्हें वैक्सीन लगवाने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस संबंध में सभी संबंधित संस्थाओं के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने संचालकों से अनुरोध किया है कि अपने यहां कार्यरत समस्त व्यक्तियों को जिन्हें वैक्सीन लगाना है, उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करने की शर्त पर आधे दिन का सवैतनिक अवकाश दें। इसी प्रकार शासकीय एवं अर्द्धशासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवार वालों को यह सुविधा इस शर्त पर दी जाएगी कि संबंधित व्यक्ति द्वारा 21 जून को वैक्सीन लगवाने संबंधी पुष्टि विभाग को प्रस्तुत करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ