इंदौर जिले में बेटमा में भी से ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर प्रारंभ हुआ। इस सेंटर में पहले दिन साढ़े 400 से अधिक नागरिकों ने अपना टीकाकरण कराया।
अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने इस सेंटर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारी- कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे नागरिकों को प्रेरित करें कि वे इस सेंटर पर आकर अपना टीकाकरण करवायें। बताया गया कि इस सेंटर में पहले दिन साढ़े 400 से अधिक नागरिकों ने टीके लगवाये। यहां चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों के लिये अलग-अलग व्यवस्था की गई है। टीका लगवाने के लिये पूर्व से पंजीयन की जरूरत नहीं है। सेंटर पर हीं पंजीयन करवाकर टीका लगवाया जा सकता है। टीकाकरण कार्य के लिये 40 कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
0 टिप्पणियाँ