संस्था प्रवेश के उत्कृष्ठ कार्यो का हुआ सम्मान
--------------------------
इंदौर । जरूरतमंद लोगों को शासन प्रशासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना और उसका लाभ दिलवाना सही मायनों में पुनीत कार्य है। केंद्र और राज्य सरकार जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं। जिसका लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए हमें आगे आना होगा। यह बात आएडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा ने कहीं। वह परम पूज्य रक्षक आदिनाथ वेल्फेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी (प्रवेश) स्वयंसेवी संगठन के सम्मान समारोह में संबोधित कर रहे थे।
लगभग 4000 विस्थापितों की बसाई बस्ती भूरी टेकरी के गरीब लोगों के उत्थान के लिए संस्था परम पूज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी ने एक वर्ष में कई उम्दा कार्य किए है | संस्था प्रवेश की अध्यक्ष सुश्री रुपाली जैन ने बताया कि एक वर्ष पूर्व संस्था को जानकारी मिली थी कि भूरी टेकरी गरीब बस्ती में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तब संस्था कि टीम ने वहाँ के कार्यकर्ता कैलाश मालवीय के सहयोग से कार्य करना शुरू किया | सर्वप्रथम वहाँ के लोगों को सरकारी योजना का लाभ मिल सके इस दिशा में कदम उठाया और संस्था के प्रयासों से उनके समग्र आई डी, आयुष्मान कार्ड बनवाये | वहाँ की 210 महिलाओ के स्व- सहायता समूह बनाकर उन्हें नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर एवं सरकारी गणवेश निर्माण का कार्य दिलाकर आत्मनिर्भर बनाया | साथ ही उन्हें सरकारी लोन दिलाकर उनके कार्यो को नई दिशा दी | लगभग 250 लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में पथ विक्रेताओं को 10,000/- का बिना ब्याज का लोन दिलवाकर उनके व्यवसाय को शुरू करवाया | किसी भी परिवार की राशन पर्ची नही बनी हुई थी। ऐसी स्थिति में लगभग 750 परिवारों की राशन पर्ची बनवाकर उन्हें खाद्यान्न मिल सके, ऐसी व्यवस्था की | महिलाओ को विधवा पेंशन योजना से जोड़ा एवं बेसहारा बुजुर्गो को वृद्धा/वृद्ध पेंशन से जोड़ा | संस्था के द्वारा एक वर्ष में किये गए सराहनीय कार्यो के लिए भूरी टेकरी के निवासियों ने सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा, जिसमे ठाकुर सिंह आंवलिया की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि पूर्व आएडीए अध्यक्ष मधु वर्मा ने संस्था प्रवेश की अध्यक्ष रुपाली जैन और उनकी पूरी टीम का सम्मान किया | कार्यक्रम में सोमेंद्र जैन, श्री भानु भैया , कैलाश मालवीय, श्रीमती उमा अहिर दीदी, कमलेश दीदी, श्रीमती अनीता मालवीय, श्रीमती ज्योति मालवीय उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन समरेंद्र सिंह चौहान ने किया |
0 टिप्पणियाँ