सोमवार से शनिवार तक चले वैक्सीन महाअभियान में इंदौर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं सबसे ज्यादा लक्षित आबादी को एक डोज लगाने के मामले में भी 75 फीसदी के साथ देश में नंबर 1 पर है। सिंगल डोज की कुल संख्या के मामले में भी इंदौर 11वें से अब 8वें नंबर पर आ गया है। इसके पीछे प्रशासन, नगर निगम की टीम थी तो सबसे अहम रोल वैक्सीनेटर की रही, जिन्होंने बिना रुके लगातार लोगों को वैक्सीनेटेड किया।
यह भी रिकॉर्ड; 29 घंटे लगातार टीकाकरण
एक टीकाकरण केंद्र पर 29 घंटे लगातार टीकाकरण अभियान चलाया गया। ज्ञानशिला सुपर सिटी में 26 जून को सुबह 8 बजे टीकाकरण शुरू हुआ था। 27 जून दोपहर 1 बजे तक यहां 1100 लोगों को टीका लगाया गया। बीइंग आर्यवर्ते, अनुनाकी विकास सेवा समिति और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने आयोजन किया था। प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने उद्घाटन किया।
अंगुलियां दर्द करने लगीं, नर्स ने लगातार लगाए 2100 डोज
वैक्सीन महाअभियान में सबसे ज्यादा डोज इंदौर के राऊ एमराल्ड स्कूल ड्राइव इन सेंटर पर लगे हैं। यहां 7016 डोज लगे हैं। इसमें करीब 2100 डोज यहां ड्यूटी दे रही नर्स पूनम देवड़ा ने लगाए। नर्स देवड़ा बताती हैं कटर से वायल खोलने से लेकर वैक्सीन देने की इस प्रक्रिया में अंगुलियों, अंगूठे पर काफी दबाव आता है, इसके चलते शाम होते-होते काफी दर्द होने लगता था, घर जाते ही गर्म पानी में अंगुलियों को डालकर मसाज की तब राहत मिली।
सभी संगठनों ने कहा- 10 जुलाई तक हम सभी से लेंगे टीके का सर्टिफिकेट
विविध संगठनों के साथ रविवार को मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह की बैठक हुई। संगठनों ने कहा कि हम सभी अपने सदस्यों से वैक्सीनेटेड होने का सर्टिफिकेट ले रहे हैं और 10 जुलाई तक सौ फीसदी का लक्ष्य रखा है। मंत्री सिलावट ने कहा देश में सौ फीसदी वैक्सीनेटेड होने का लक्ष्य पूरा करना है। क्रेडाई, बार एसोसिएशन, सीए एसोसिएशन, रेडीमेड कपड़ा विक्रेता संघ, आर्किटेक्चर, बैंक एसोसिएशन, छावनी व्यापारी एसोसिएशन, इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधियोें ने सुझाव दिए।
पर्याप्त वैक्सीन नहीं, आज सिर्फ 20 केंद्रों पर ही टीकाकरण
सोमवार को टीकाकरण नहीं होगा। वैक्सीन कम होने के कारण सिर्फ 20 केंद्रों पर को-वैक्सीन लगाया जाएगा। तीन हजार को-वैक्सीन के डोज मिले हैं। ढाई हजार पुराने डोज हैं। रविवार को 64 हजार वैक्सीन की खेप मिली, लेकिन यह वैक्सीन झाबुआ, बड़वानी, आलीराजपुर, खरगोन के लिए मिली है। इसमें जिले को एक भी डोज नहीं मिला है।
0 टिप्पणियाँ