इंदौर के प्रभारी मंत्रीतुलसीराम सिलावट ने इंदौर में ऑटो यूनियन के उस निर्णय की सराहना की है, जिसमें उन्होंने तय किया है कि यूनियन का प्रत्येक सदस्य टीकाकरण कराएगा और अपना प्रमाण-पत्र ऑटो में चस्पा भी करेगा। मंत्री सिलावट ने सभी सार्वजनिक परिवहन के चालकों और परिचालकों से आह्वान किया है कि वे अपना टीकाकरण अवश्य कराएं और यात्रियों को भी प्रेरित करें।
मंत्री तुलसीराम सिलावट इंदौर में उस ऑटो की ड्राइविंग सीट पर स्वयं बैठे जिसके चालक ने टीकाकरण करा लिया है और अपना प्रमाण-पत्र ऑटो में चस्पा भी किया है। इंदौर में ऑटो यूनियन ने तय किया है कि सभी सदस्य अपना टीकाकरण कराएंगे और अपना प्रमाण-पत्र भी वाहन में चस्पा करेंगे।
0 टिप्पणियाँ