डाॅक्टर का प्रतिपरीक्षण हुआ
भय्यू महाराज की आत्महत्या के मामले में गुरुवार को गवाहों के बयान हुए। आत्महत्या के बाद महाराज के घर पहुंची डाॅक्टर का प्रतिपरीक्षण किया गया। डाॅक्टर मयूरी थनवार आत्महत्या के बाद महाराज के कमरे में गई थीं। आरोपी पलक की ओर से सीनियर एडवोकेट अविनाश सिरपुरकर ने प्रति परीक्षण किया। इसमें डॉक्टर से पूछा कि आत्महत्या के बाद रिवॉल्वर कहां पड़ी थी।
स्टूल या जमीन पर। डाॅक्टर ने कहा स्टूल पर रखी थी। घटना के बाद कमरे में कितने लोगों ने प्रवेश किया और बाहर गए? डाॅक्टर ने कहां मौत के बाद कमरे में कितने लोग आए और गए यह मैं नहीं बता सकती। अन्य आरोपियों की ओर से अगली तारीख पर प्रति परीक्षण किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ