Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अंकुर योजना के तहत पंजीयन कराकर प्राप्त कर सकते हैं प्राणवायु प्रमाण पत्र

 इंदौर जिला समन्वयक जन अभियान परिषद ने बताया कि राज्य के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर प्रदेश के पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के लिए जन सहभागिता के माध्यम से अंकुर कार्यक्रम के तहत व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन मध्यप्रदेश शासन पर्यावरण विभाग की संस्था पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) भोपाल के द्वारा किया जा रहा है।

    वृक्षारोपण कार्य को जनसामान्य के प्रोत्साहन हेतु जिलावार चयनित विजेताओं को मुख्यमंत्री जी द्वारा प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित का प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। कार्यक्रम में सहभागिता हेतु प्रतिभागियों को गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत एैप डाउनलोड कर पंजीयन करना होगा। प्रतिभागियों को स्वयं के संसाधन से कम से कम एक वृक्ष का रोपण कर पौधों की फोटो एैप के माध्यम से अपलोड की जाना है। वृक्षारोपण के 30 दिन पश्चात् पुनः नवरोपित पौधे की नवीन फोटो एैप पर अपलोड कर प्रतिभागी सहभागिता प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है। तत्पश्चात वेरीफायर की नियुक्ति जन अभियान परिषद महाविद्यालय इकोक्लब प्रभारी वालंटियर से की जाकर पौधारोपण का सत्यापन रिपोर्ट की प्रविष्टी के पश्चात विजेताओं का चयन वेरीफायर के माध्यम से किया जाकर विजेताओं की सूची वायुदूत एैप पर डाउनलोड की जायेगी।

      कलेक्टर द्वारा  नागरिकों से अपील की गई है कि सभी लोग अपनी सहभागिता अंकुर कार्यक्रम में करें। अपने घरआंगनबाड़ी में एक पौधा लगाये व उसकी फोटो वायुदूत एैप के माध्यम से अपलोड करें तथा उस पौधे की सुरक्षा का संकल्प लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ