Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री चौहान:इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रयासों की सराहना की


इंदौर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर की पॉजिटिविटी रेट 3.3 प्रतिशत आई है। इसके लिए प्रभारी मंत्रीक्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य तथा सभी संबंधित बधाई के पात्र हैं। इंदौर में 338 नए प्रकरण आए हैं तथा 7 दिन की औसत पॉजिटिविटी 5.5 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोविड अनुरूप व्यवहार के लिए इंदौर देश में मॉडल बने।

            इंदौर के कलेक्टर कार्यालय से इस वीसी में इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावटसांसद शंकर लालवानीविधायकगण रमेश मेंदोलाआकाश विजयवर्गीय तथा महेंद्र हार्डियासुदर्शन गुप्तागौरव रणदिवेराजेश सोनकरमधु वर्माराज्य आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरेकलेक्टर मनीष सिंहडीआईजी मनीष कपूरिया सहित अन्य अधिकारी शामिल हुये।

            मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों को विशेष पैकेज देकर कोविड के मुफ्त इलाज के लिए सम्बद्ध किया गया है। इन सभी सम्बद्ध अस्पतालों की जाँच की जाए तथा सुनिश्चित किया जाए कि वहाँ कोविड मरीजों को नि:शुल्क अच्छे से अच्छा इलाज मिले साथ ही यह भी देखा जाए कि उन्हें अनावश्यक रूप से अस्पताल में भर्ती न रखा जाए।

            मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में किल कोरोना अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन जारी रहे। कोई भी सर्दीजुकाम खाँसी का मरीज छूटे नहींसभी  का स्वास्थ्य परीक्षण करें एवं नि:शुल्क मेडिकल किट दी जाये। अधिक से अधिक टेस्ट किए जाएँ। हर मरीज की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए। जहाँ संक्रमण हैकंटेनमेंट एवं माइक्रोकंटेनमेंट क्षेत्र बनाए जायें। संक्रमण को सख्ती से रोका जाए। कोविड अनुरूप व्यवहार को हमारी दिनचर्या का अनिवार्य अंग बनाया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंसअपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।

*कोविड अनुरूप व्यवहार के लिए इंदौर देश में मॉडल बने*

            मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि इंदौर की पॉजिटिविटी रेट 3.3 प्रतिशत आई है। इसके लिए प्रभारी मंत्रीक्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य तथा सभी संबंधित बधाई के पात्र हैं। इंदौर में 338 नए प्रकरण आए हैं तथा 7 दिन की औसत पॉजिटिविटी 5.5 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोविड अनुरूप व्यवहार के लिए इंदौर देश में मॉडल बने।

*नए प्रकरण 1000 से कम*

            प्रदेश में कोरोना के 901 नए प्रकरण आए हैं, 4113 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा एक्टिव प्रकरणों की संख्या घटकर 17 हजार 136 हो गई है। सात दिन की पॉजिटिविटी 2 प्रतिशत है तथा आज की पॉजिटिविटी 1.24 प्रतिशत है।

*चार जिलों में 20 से अधिक नए प्रकरण*

प्रदेश के चार जिलों में 20 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 338, भोपाल में 191, जबलपुर में 83 तथा ग्वालियर में 29 नए प्रकरण आए हैं।

*प्रदेश के 24 जिलों में एक प्रतिशत से कम  साप्ताहिक पॉजिटिविटी*

            प्रदेश के 24 जिलों में एक प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी तथा 27 जिलों में 5 प्रतिशत तक साप्ताहिक पॉजिटिविटी है। सतनाछतरपुरगुनानरसिंहपुरबड़वानीहरदाशिवपुरीकटनीछिंदवाड़ाशाजापुरडिंडोरीसिंगरोलीमंडलाभिंडआगर-मालवाबुरहानपुरखंडवादेवासउमरियादतियाटीकमगढ़अलीराजपुरशहडोल तथा मंदसौर में एक प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है।

*6729  मरीज अस्पतालों में*

            प्रदेश में वर्तमान में 6729 कोविड मरीज अस्पतालों में हैंजिनमें 2051 मरीज आई.सी.यू. में, 2309 मरीज ऑक्सीजन बेड्स पर तथा 2369 सामान्य बेड्स पर हैं। होम आइसोलेशन में 10 हजार 407 मरीज हैं।

*18+ के वैक्सीनेशन में तेजी लाई जाए*

            मुख्यमंत्री चौहान ने निर्देश दिए कि 18+ के वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाई जाए। साथ ही 45+ के टीकाकरण का कार्य भी जारी रहे।

*भोपाल का सुरक्षा दल सराहनीय*

            मुख्यमंत्री चौहान ने भोपाल में कोरोना जागरूकता के लिए प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में किए जा रहे कोरोना सुरक्षा दल के कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों में भी इस प्रकार का प्रयोग किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ