कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। इसी कड़ी में प्रशासन ने फैसला किया है कि शादियों में अब कोरोना की रेंडमली टेस्टिंग करवाई जाएगी। शादी में 40 मेहमानों की अनुमति भले ही मिल गई हो, लेकिन आयोजन में वही लोग शामिल हो सकेंगे, जिन्हें वैक्सीन के दोनों या कम से कम एक डोज लग चुका है। बिना वैक्सीन लगवाए जो भी 18 प्लस का मेहमान शादी में शामिल होगा, उसे रैपिड कोविड टेस्ट करवाना होगा।
सर्टिफिकेट की कॉपी साथ रखना होगी
प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया शादी-ब्याह में ज्यादा लोग एक साथ होते हैं। बच्चे भी होते हैं। इसलिए इसे सख्ती से लागू करेंगे। जिन भी घरों में शादी के आयोजन हैं, वे दूल्हा-दुल्हन सहित वैक्सीन लगवा लें। इसी के साथ हर दुकानदार को भी वैक्सीन लगवाना अनिवार्य होगा। सर्टिफिकेट की कॉपी साथ रखना होगी। अन्यथा प्रशासन की तरफ से कोविड टेस्ट कराया जाएगा।
प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया शादी-ब्याह में ज्यादा लोग एक साथ होते हैं। बच्चे भी होते हैं। इसलिए इसे सख्ती से लागू करेंगे। जिन भी घरों में शादी के आयोजन हैं, वे दूल्हा-दुल्हन सहित वैक्सीन लगवा लें। इसी के साथ हर दुकानदार को भी वैक्सीन लगवाना अनिवार्य होगा। सर्टिफिकेट की कॉपी साथ रखना होगी। अन्यथा प्रशासन की तरफ से कोविड टेस्ट कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ