इंदौर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने गुरूवार को स्थानीय रेसीडेंसी कोठी के सभाकक्ष में कृषि व सहकारिता विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने इस दौरान निर्देश दिये कि आगामी कृषि मौसम में किसानों के लिये सोयाबीन बीज व खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने उप संचालक कृषि एस.एस. राजपूत को निर्देश दिये कि अभी से सोयाबीन फसल के लिये पर्याप्त खाद और बीज का भण्डारण सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को बोनी के समय अनावश्यक परेशान न होना पड़े। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र के साथ-साथ सहकारी क्षेत्र में भी खाद और बीज का भरपूर भण्डारण किया जाना चाहिये।
0 टिप्पणियाँ