Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोविड टीकाकरण: उच्चतम लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास


इंदौर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एस सैत्या ने बताया है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन कोविड संक्रमण के विरुद्ध सबसे मजबूत हथियार है। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में इंदौर जिला अभी तक प्रदेश में कोविड टीकाकरण में अग्रणी है। इसकी गति को बढ़ाने के लिए चौतरफा प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज टीकाकरण केन्द्रों की संख्या 359 कर दी गई है। सभी वर्गों और श्रेणीयों के व्यक्तियों को टीकाकरण की सुविधा प्रदान करने के लिए सघन प्रयास किए जा रहे हैं। जिनमें शहर के 10 मजदूर चौक पर टीके लगाए जा रहे हैं। अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत करने के लिए शिक्षण संस्थानोंबैंकट्रांसजेंडर के वर्क प्लेस पर टीके लगाए जा रहे हैं। नगर निगम के सभी झोनों पर पर जोखिम समूह जैसे घर में काम करने वाले घरेलू सहायकमॉल के गार्डपेट्रोल पम्प पर कार्यरत कर्मचारीएलपीजी गैस परिवहन पर कार्य करने वाले कर्मचारीजिनके संक्रमित होने के संभावना सर्वाधिक है तथा उपचार की अधिक लागत वहन करने में भी सक्षम नहीं हैंको प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जा रहा है।

      उल्लेखनीय है कि इंदौर शहर एवं ब्लॉक में टीकाकरण सुविधाजनक बनाने के लिए ड्राईव इन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। इंदौर जिले में अभी तक 14 लाख 499 टीके लग चुके हैंजो कि लक्ष्य का 50 प्रतिशत हैं। अभी तक 11 लाख 83 हजार241 लोगों को प्रथम डोज लग चुका है तथा 2 लाख 17 हजार 258 को द्वितीय डोज लग चुके हैं। सोमवार को एक लाख लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ