देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को लॉ कोर्स की परीक्षा किस सिस्टम से कराई जाएगी, इसे साफ कर दिया। यूनिवर्सिटी ने तय किया है कि बीए एलएलबी दूसरे, चौथे, छठे, आठवें और अंतिम सेमेस्टर के एग्जाम ओपन बुक सिस्टम करवाया जाएगा। जबकि बीए एलएलबी पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें और नौंवें सेमेस्टर की एग्जाम लिखित नहीं होकर इंटरनल मार्क्स के आधार पर होगी। लेकिन कॉलेज असाइनमेंट- प्रोजेक्ट के आधार पर मार्क्स देंगे। वहीं, एलएलबी में भी यही व्यवस्था लागू होगी। यानी पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के एग्जाम नहीं होंगे। इंटरनल मार्क्स के आधार पर ही रिजल्ट तैयार होगा। जबकि दूसरे, चौथे और अंतिम सेमेस्टर में ओपन बुक एग्जाम होगी। लॉ के बार कोर्स के लिए भी इसी फॉर्मूले को अपनाया जाएगा।
दरअसल, हाल ही में बीसीआई ने (बार काउंसिल ऑफ इंडिया) ने एग्जाम पर लगी रोक हटा ली थी। साथ ही एग्जाम मोड तय करने का अधिकार यूनिवर्सिटी को सौंप दिया था। एग्जाम कंट्रोलर डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार एग्जाम मोड पर निर्णय ले लिया गया है। अब जल्द शेड्यूल जारी करेंगे। एग्जाम पर राेक लगाते हुए बीसीआई कहा था कि कोविड संक्रमण के हालातों के चलते 8 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी परीक्षा को लेकर जो निर्णय देगी, उसे लागू किया जाएगा। उसी समय यह माना जा रहा था कि बीसीआई भी ओपन बुक एग्जाम करा सकता है या फिर यूनिवर्सिटी को परिस्थिति के आधार पर विकल्प चुनने का अधिकार दे सकता है। इसे लेकर मंलवार को फैसला हो गया। परीक्षा का सिस्टम स्पष्ट होने से अब लॉ के 7 हजार से ज्यादा छात्रों को काफी राहत मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ