धीमी रफ्तार 415218 बुजुर्गों काे लगना है दूसरा डोज, लगा 42800 काे, युवाओं में 228898 काे लगना है दूसरा टीका, लगा 6705 काे
कोविड वैक्सीनेशन सरकार के लिए एक बड़ी चुनाैती बनी हुई है। वैक्सीनेशन के लिए लाेग उत्साह से आगे आ रहे हैं, पर यहां मांग के अनुसार वैक्सीन उपलब्ध नहीं हाे पा रही है, ऐसे में जिले में लक्ष्य समय पर पूरा होना मुश्किल नजर आ रहा है। जिले में 12 लाख 09 हजार 361 लाेगाें काे वैक्सीन लगाना का लक्ष्य तय किया गया है, जिसके लिए अक्टूबर या दिसम्बर अंत तक यह लक्ष्य पूरा करना है, पर जिस गति से वैक्सीनेशन हाे रहा है, उसे देखकर नहीं लग रहा है कि यह लक्ष्य दिसम्बर तक पूरा हाे पाएगा, क्योंकि जिलेभर में पांच माह में अब तक 4 लाख 24 हजार 340 लाेगों काे वैक्सीन लगी है, ऐसे में अभी लक्ष्य के मुताबिक 7 लाख 85 हजार 021 लाेगों काे वैक्सीनेशन शेष है, इस लिहाज से यह शेष लक्ष्य पूरा हाेने में दस माह से ज्यादा लग जाएंगे।
वैक्सीनेशन महाभियान के बाद से जिले के सेंटरों में तय टारगेट के मुताबिक नहीं मिल पा रही है वैक्सीन
- पहला डाेज शेष 7,85,021
- दूसरा डाेज शेष 3,59,478
सेकंड डोज के लिए ही उपलब्ध हो पा रही है वैक्सीन
पिछले दिनों ताे वैक्सीनेशन महाभियान भी चला, वैक्सीन भी पर्याप्त मिले, पर अब पहले डाेज के लिए वैक्सीन उस मात्रा में उपलब्ध नहीं हाे पा रहे हैं, जितनों की मांग की जा रही है, हाल ही की स्थिति पर नजर डालें ताे एक दिन पहले सिर्फ काेविशील्ड वैक्सीन मिली थी, वह भी सेकंड डाेज 10 हजार, पहले डाेज के लिए वैक्सीन ही नहीं मिली, अब बुधवार काे वैक्सीनेशन हाेगा जिसके लिए कुल चार हजार वैक्सीन मिली है, इसमें फर्स्ट डाेज भी शामिल हैं।
वैक्सीन ही कम मिल रही है, समय ताे लगेगा
टीकाकरण प्रभारी डाॅ केके कल्याणे का कहना है कि यह सही है कि वैक्सीन ही ऊपर से कम मिल रही है। हमारी टीमें लगातार काम कर रही हैं। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन समय पर उपलब्ध नहीं हाेगी ताे लक्ष्य पूरा हाेने में समय ताे लगेगा।
शुरू में लाेग नहीं आ रहे थे, अब वैक्सीन नहीं आ रही
आम लाेगाें के लिए जब वैक्सीनेशन शुरू हुआ था तब प्रारंभ में वैक्सीन पर्याप्त मिल रहे थे, पर लाेग नहीं आ रहे थे, खासकर गांवाें में यह स्थिति थी, पर अब गांवाें के सेंटराें पर भी लाेगाें की भारी भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सरकार वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा पा रही है।
सेंटरों पर अभी यह बन रही स्थिति
मल्हार स्मृति मंदिर सहित जिले में कुल 46 सेंटर हैं, जहां वैक्सीनेशन हाे रहा है, इसके अलावा नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चाैहान द्वारा शहर के रहवासियाें के लिए यह सुविधा भी उपलब्ध करवाई गयी है कि जाे लाेग सेंटरों तक नहीं जाना चाहते हैं, खासकर बुजुर्ग वे अपनी ही काॅलाेनी में 25 लाेगाें का समूह बना लें, स्वास्थ्य विभाग की टीम वहीं पहुंचकर वैक्सीन लगाएगी, नगर निगम की टीम इसमें सहयाेग करेगी, बावजूद वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपबल्ध नहीं हाे पाने के लिए इस तरह के विशेष अभियान भी ठीक से नहीं चल पा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ