नगर निगम 15 अगस्त से सात नई टंकियों से जल वितरण शुरू करने जा रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को निगमायुक्त ने समीक्षा बैठक ली। रामकी कंपनी ने जहां काम अंतिम चरण में होने की बात कही। वहीं एलएनटी कंपनी के प्रतिनिधियों को धीमा काम करने पर निगम आयुक्त ने फटकार लगाने के साथ ही कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने गुरुवार को पेयजल टंकी निर्माण, जलप्रदाय और अमृत योजना की समीक्षा बैठक ली। रामकी कंपनी को अमृत योजना के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर 27 पेयजल टंकी निर्माण और टंकियों की फीडर लाइन डालने का काम सौंपा गया है। समीक्षा के दौरान कंपनी के प्रतिनिधि ने सभी टंकियों के काम करीब-करीब पूरा होने की बात कही। जिसमें से 4 पेयजल टंकियां सिरपुर, तपेश्वरी बाग, गांधी नगर और टिगरियां बादशाह में कुछ ही काम बचा है। इस पर आयुक्त ने कंपनी को काम जल्द पूरा करने को कहा।
इसके बाद एलएनटी कंपनी की बात आई। यहां पर पाल ने पेयजल टंकियों से जल वितरण लाइन डालने का काम धीमी गति से चलने पर नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं कंपनी के प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए काम की गति को बढ़ाने को कहा। उन्होंने कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि 15 अगस्त के पहले 7 स्थान पर पेयजल टंकी, जिनमें लसुडिया मोरी, समर पार्क, मित्रबंधु नगर, हारून काॅलोनी, कुलकर्णी का भट्टा, बिचैली मर्दाना, बाणगंगा तक जल वितरण लाइन का काम पूरा हो जाए। उन्होंने 15 अगस्त से सातों टंकियों से पेयजल शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत देवगुराडिया व कनाडिया साइट पर पेयजल व्यवस्था के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
0 टिप्पणियाँ