Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मार्किंग अटकी:नैक की ग्रेडिंग खत्म होने के दो साल बाद भी शहर में 15 कॉलेज चल रहे

 

कोरोना के चलते नहीं आ पाई टीम, ओल्ड जीडीसी ने भेजी सेल्फ स्टडी रिपोर्ट, होलकर कॉलेज दिसंबर में भेजेगा

शहर के करीब 15 कॉलेजों की नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल) की ग्रेडिंग खत्म हो गई है। इनमें कई बड़े कॉलेज ऐसे हैं जिसकी ग्रेडिंग खत्म हुए 1 से 2 साल हो गए। फिर भी ये कॉलेज चल रहे हैं। इस बीच ओल्ड जीडीसी (माता जीजाबाई गर्ल्स डिग्री कॉलेज) ने नैक को सेल्फ स्टडी रिपोर्ट भेज दी है।

इसी रिपोर्ट के आधार पर 70 फीसदी ग्रेडिंग अंक तय होंगे, जबकि 30 फीसदी अंक कमेटी के निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर तय होंगे। होलकर साइंस कॉलेज दिसंबर तक सेल्फ स्टडी रिपोर्ट नैक को भेजेगा। बाकी कॉलेज भी जुलाई से दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट भेज देंगे।शहर के करीब 15 कॉलेजों की नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल) की ग्रेडिंग खत्म हो गई है।

इनमें कई बड़े कॉलेज ऐसे हैं जिसकी ग्रेडिंग खत्म हुए 1 से 2 साल हो गए। फिर भी ये कॉलेज चल रहे हैं। इस बीच ओल्ड जीडीसी (माता जीजाबाई गर्ल्स डिग्री कॉलेज) ने नैक को सेल्फ स्टडी रिपोर्ट भेज दी है। इसी रिपोर्ट के आधार पर 70 फीसदी ग्रेडिंग अंक तय होंगे, जबकि 30 फीसदी अंक कमेटी के निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर तय होंगे। होलकर साइंस कॉलेज दिसंबर तक सेल्फ स्टडी रिपोर्ट नैक को भेजेगा। बाकी कॉलेज भी जुलाई से दिसंबर तक अपनी रिपोर्ट भेज देंगे।

इन कॉलेजों में होना है निरीक्षण

  • शासकीय होलकर साइंस कॉलेज।
  • शासकीय माता जीजाबाई गर्ल्स डिग्री कॉलेज।
  • शासकीय राऊ कॉलेज।
  • श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस।
  • नौ निजी कॉलेज सहित कुल 15 कॉलेज रहेंगे।

इन 7 बिंदुओं पर होगा निरीक्षण

  • करिकुलम डिजाइन
  • शिक्षण, अध्ययन व मूल्यांकन
  • रिसर्च एवं परामर्श, इन्फ्रास्ट्रक्चर
  • स्टूडेंट फीडबैक और प्रोग्रेस
  • एडमिनिस्ट्रेशन एंड लीडरशिप
  • नवीनता और सर्वश्रेष्ठ प्रणालियां।

क्यों रुका है टीम का निरीक्षण?

कोरोना संकट के कारण देशभर में अब भी सारी फ्लाइट और ट्रेनें नहीं चल रही हैं। चूंकि टीम में अलग-अलग शहरों के सदस्य शामिल किए जाते हैं, इसलिए गंतव्य तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं होगा। वैसे संभावना है कि जल्द निरीक्षण शुरू होगा।

किस कॉलेज की कब खत्म हुई ग्रेडिंग

होलकर साइंस कॉलेज की नैक की ए ग्रेड 31 जनवरी को खत्म हो चुकी है। ओल्ड जीडीसी की ग्रेडिंग खत्म हुए 2 साल हो गए। ऐसे में यह वर्ष नैक की ग्रेडिंग के लिहाज से इंदौर के लिए बेहद अहम है। इस साल शहर के 15 शासकीय एवं निजी कॉलेजों में नैक की टीम निरीक्षण करने पहुंचेगी। वैसे कोरोना संक्रमण की वजह से 14 माह से नैक का किसी भी कॉलेज में निरीक्षण नहीं हो पाया है। आगामी तीन माह भी निरीक्षण होना संभव नहीं है। ऐसे में अब दिसंबर या अगले साल जनवरी से जुलाई के बीच ही नैक की टीम निरीक्षण करने आ पाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ