ए प्लस ग्रेड देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी 12 साल बाद टीचिंग के खाली पद भरने जा रही है। बैकलॉग के इन 45 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। स्कूल ऑफ बायोकेमेस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक्स और स्कूल ऑफ एजुकेशन सहित कुल 17 टीचिंग विभागों के पद भरे जाएंगे। 20 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे।
आखिर क्यों पड़ी भर्ती की जरूरत? 12 साल में 35 प्रोफेसर रिटायर्ड हो चुके, वहीं 15 से ज्यादा का निधन हो चुका। कुछ कुलपति बनकर चले गए, लेकिन इन सबके बावजूद एक भी नई नियुक्ति नहीं की गई। ऐसे में बैकलॉग के मिलाकर कुल 212 पद खाली पड़े हैं। फिलहाल बैकलॉग के पद भरे जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ