इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने वर्ष 2021 के लिये इंदौर जिले की सीमा क्षेत्र हेतु स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार 6 सितम्बर को अहिल्या उत्सव पर अर्द्धदिवस का स्थानीय अवकाश रहेगा। इस दिन कार्यालयीन समय प्रात: 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा। इसी तरह 10 सितम्बर को गणेश चतुर्थी, 20 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन और 5 नवम्बर 2021 को दीपावली के दूसरे दिन पूर्ण दिवस का स्थानीय अवकाश रहेगा। ये अवकाश बैंक और कोषालय पर लागू नहीं होंगे।
0 टिप्पणियाँ