मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इंदौर आने के बाद सबसे पहले जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। वे दोपहर 1.50 बजे एयरपोर्ट से सीधे एआईसीटीएसएल इन्क्युवेशन सेंटर जाएंगे। यहां वे जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों के साथ कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। फिर दोपहर 3 बजे पीसी सेठी अस्पताल पहुंचकर यहां भी तैयारियों का अवलोकन करेंगे। यहीं से वे 11 अस्पतालों में बने ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। फिर 3.35 बजे अभय प्रशाल में आयोजित ‘धन्यवाद इंदौर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे और इंदौर से रवाना हो जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ