- गुंडों की फिर से बना रहे लिस्ट, बीट के जवानों को निगरानी करने के आदेश
शहर में बढ़ते अपराधो को कंट्रोल करने के लिए मंगलवार को हुई बैठक के बाद बुधवार सुबह से थाना प्रभारियों ने गुंडों की नए सिरे से लिस्ट अपडेट की। कई थानों की लिस्ट में कुछ ऐसे भी बदमाश मिले, जिन्होंने पांच-दस साल से अपराध नहीं किए। इन्हें लिस्ट से बाहर किया गया। वहीं बीट के जवानों को घर भेजकर गुंडों के ताजा फोटो व उनसे नए सिरे से डोजियर भराए गए। बता दें कि शराब ठेकेदारों के गैंगवार के बाद शहर में अपराध रोकने के लिए डीआईजी मनीष कपूरिया ने मंगलवार को बैठक ली थी।
उसमें सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि जिन बदमाशों के चार या इससे अधिक अपराध हैं, उन्हें गुंडा सूची में शामिल करें। लगातार वारदात करने वालों के खिलाफ जिलाबदर व एनएसए की कार्रवाई करें। ऐसा नहीं करने पर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी वह हर बैठक में देते हैं।
एक्शन प्लान डोजियर भराओ, हाजिरी लगवाओ
अनलॉक के बाद शहर के आउटर इलाकों में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर भी डीआईजी ने चिंता जताई। उन्होंने कॉलोनी की सोसाइटी के लोगों से तालमेल बैठाकर दुकान, मकान व संस्थानों के सीसीटीवी कैमरों का एक्सेस थानों में लेने का सुझाव दिया। कैमरे अपडेट हैं या नहीं, उनका मेंटनेंस हो रहा है कि नहीं, इसकी भी जांच करने के लिए कहा। बदमाशों को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए उनके आय के स्रोत पता लगाने को भी कहा है। उन्होंने एक बार फिर से बदमाशों से डोजियर भरवाने, थाने में रोज हाजिरी लगवाने के निर्देश दिए। ज्यादातर बदमाश अवैध शराब, जमीन आदि के काम में लगे हैं।
इधर भाऊ के 100 से ज्यादा बदमाश भूमिगत
वहीं एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि गैंगस्टर सतीश भाऊ की गिरफ्तारी के बाद उसके 100 से ज्यादा बदमाशों को चिह्नित किया गया था, लेकिन सभी शहर छोड़कर भाग गए। परिजन को थाने बुलाकर उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। ये बदमाश अभी मोबाइल का भी इस्तेमाल नहीं कर रहे। वहीं एसआईटी ने भाऊ के संपर्क में रहने वाले करीब 125 लोगों की जानकारी जुटाई है। हालांकि अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
सीधी बात- मनीष कपूरिया, डीआईजी
हर जगह पुलिस की मौजूदगी संभव नहीं, फिर भी हम प्रयास कर रहे हैं
- पुलिस हर बार प्लानिंग करती है, लेकिन निकलता कुछ नहीं?
- हर जगह पुलिस की मौजूदगी संभव नहीं है।
- एक्शन प्लान किस तरह लागू किया जाएगा?
- थाना प्रभारियों के स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर बदमाश पर बीट स्तर पर नजर रखी जाएगी।
- इस बार क्या उम्मीद रखे जनता?
- हमारी पूरी कोशिश है कि अपराधियों को सिर ना उठाने दें। उन पर सख्ती से कार्रवाई करें, इसका रिजल्ट कुछ दिन में जनता को देखने को मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ