- रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड का विकास
शहर के मास्टर प्लान 2035 पर मंगलवार को मंथन शुरू हुआ। शहर के हर इलाके में खेल मैदान और 50 साल के लिए प्लान बनाने पर बात हुई। इंदौर विकास योजना के संबंध में गठित नियोजन एवं पर्यवेक्षण समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई।
समिति के सदस्य व सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़ व आकाश विजयवर्गीय के साथ ही संयुक्त संचालक नगर व ग्राम निवेश एसके मुदगल मौजूद थे। सांसद ने कहा कि इंदौर में 50 वर्षों की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार की जाए। विकास योजना में रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड, कमर्शियल क्षेत्र सहित आमजन से जुड़ी सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए। जनप्रतिनिधियों ने कहा विकास योजना 2021 के प्रावधानों का कितना पालन हुआ है, इसकी समीक्षा हो। देखें कि हरियाली, खेलकूद आदि के प्रावधानों का कितना पालन हुआ है।
0 टिप्पणियाँ