इंदौर कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार 31 जुलाई को 115 सेंटर्स पर कोविशील्ड का पहला व दूसरा तथा कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा। यह डोज प्री-स्लॉट बुकिंग के आधार पर होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि वैक्सीनेशन के स्लॉट जारी कर दिए गए हैं। ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है। इंदौर जिले में 31 जुलाई को 52 हजार वैक्सीनेशन प्री-स्लॉट बुकिंग के आधार पर लगाए जाएंगे, इसमें 25 हजार कोवैक्सीन के द्वीतीय डोज लगाए जाएंगे। ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के आधार पर आवंटित स्थान एवं समय पर पहुंचकर नागरिक वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। ऑनलाइन प्री-स्लॉट बुकिंग नहीं होने पर नागरिक टोकन के माध्यम से सेंटर पर ऑफलाइन पंजीयन कर वैक्सीन लगा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को भी कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। यह टीका अन्य टीकों की तरह पूरी तरह सुरक्षित है। प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को गर्भवती महिलाएं ऑन द स्पॉट पंजीयन करवाकर विशेष केन्द्र एमवाय चिकित्सालय, पीसी सेठी चिकित्सालय, बांणगंगा चिकित्सालय, मांगीलाल चूरिया तथा नंदानगर प्रसूतिगृह में टीका लगवा सकते हैं। अपील की गई है कि अपनी एवं परिवार की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएं।
0 टिप्पणियाँ