- देश में सबसे सस्ता डीजल आंध्र में, वहां से मप्र में 18 रुपए प्रति लीटर महंगा
पेट्रोल के बाद डीजल भी तेजी से 100 रुपए प्रति लीटर की ओर भाग रहा है। जनवरी से अभी तक डीजल के भावों में 16 रुपए 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। अधिक वैट, एडिशनल टैक्स के चलते देश में राजस्थान के बाद मप्र में सबसे महंगा डीजल बिक रहा है। डीजल की औसत कीमत सबसे ज्यादा राजस्थान में 98.47 रुपए प्रति लीटर और फिर मप्र में औसत कीमत 98.17 रुपए प्रति लीटर है। इंदौर में मंगलवार को डीजल 98.39 व पेट्रोल 108.59 रु. बिका।
0 टिप्पणियाँ