Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर के 80 युवाओ को मिलेगा रोजगार


इंदौर जिला रोजगार कार्यालय इन्दौर द्वारा 03 जुलाई 2021 को ऑनलाईन जॉबफेयर का आयोजन किया जायेगा। इसमें कोल्हर इण्डिया कार्पोरेशन प्रायवेट लिमिटेड झागरिया जी.आई.सी.सी. (भरूच) गुजरात द्वारा 80 हेल्पर के पदों हेतु चयन किया जायेगा। उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 5 वीं से 12 वीं पास तथा आयुसीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिये। उम्मीदवार का वजन 48 किलो तथा ऊंचाई 5 फीट 5 इंच आवश्यक है।

      उप संचालक रोजगार पी.एस. मंडलौई ने बताया कि चयनित उम्मीदवार को  मानदेय 10 हजार रूपये प्रतिमाह तथा अन्य सुविधायें जैसे- भोजनवाहन मकान का भाडा आदि की सुविधा नियमानुसार प्रदान की जायेगी । एक वर्ष की अप्रेन्टशिप (शिक्षुता प्रशिक्षण) पश्चात कम्पनी के नियमानुसार वेतन / मानदेय में वृद्धि की जायेगी । इच्छुक आवेदक साक्षात्कार हेतु शुक्रवार 02 जुलाई 2021 शाम 04 बजे तक वाट्सअप नम्बर 76206-03331 पर अपना नाम दर्ज करा सकते है। अधिक जानकारी हेतु फोन नम्बर 0731-4985625 या मोबाईल नम्बर 7030962086 पर सम्पर्क किया जा सकता है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ