Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सांसद लालवानी तथा कलेक्टर मनीष सिंह ने ली स्कूल संचालकों की बैठक

 इंदौर जिले में जिन बच्चों के अभिभावकों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है, उनकी स्कूलों से फीस माफ कराने के लिए एक अभिनव योजना सांसद सेवा संकल्प शुरू की गई है। यह योजना जिला प्रशासन के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत ऐसे बच्चे जिनके अभिभावकों की कोरोना से मृत्यु हुई है, उनकी स्कूली फीस शत-प्रतिशत माफ कराई जायेगी। इस संबंध में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह प्रीतमलाल दुआ सभागृह में प्राइवेट स्कूलों के संचालकों से चर्चा की। बैठक में अधिकांश स्कूलों ने कोरोना से मृत अभिभावकों के बच्चों की शत-प्रतिशत फीस माफ करने की सहमति प्रदान की।

      बैठक में संयुक्त कलेक्टर तथा जिला शिक्षा अधिकारी  रवि सिंहसहायता संस्था के अनिल भण्डारीमुस्कान ग्रुप के संदीपन आर्यसीबीएसई स्कूलों के सहोदय ग्रुप के अध्यक्ष यू.के. झा सहित विभिन्न स्कूलों के संचालक मौजूद थे। बैठक में सांसद लालवानी ने योजना की जानकारी देते हुये बताया कि यह योजना कोरोना मृत हुये अभिभावकों के बच्चों की स्कूली शिक्षा को निरंतर बनाये रखने तथा बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि हम सब का दायित्व है कि ऐसे वक्त में जब बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया हैहम उनके अभिभावक बनकर मदद करें। उन्होंने सीबीएसई सहित सभी पाठ्यक्रमों के स्कूल संचालकों से आग्रह किया कि वे अपने यहां ऐसे सभी बच्चों की शत-प्रतिशत फीस माफ करें। इस संबंध में उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों को पत्र लिखकर इस संबंध में आग्रह किया गया है। वेबसाइट बनाकर ऐसे बच्चों की सूची आवेदन मंगाकर तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर और भी बच्चे संज्ञान में आते हैतो स्कूल अपने स्तर से भी मदद करें। श्री लालवानी ने बताया कि इसी तरह सभी कॉलेजों और कोचिंग क्लासेस के संचालकों से भी आग्रह कर उनके यहां अध्ययनरत बच्चों की जिनके अभिभावकों की कोरोना से मृत्यु हुई है फीस माफ कराने का प्रयास किया जायेगा।

      बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर की गौरवशाली परम्परा रही है कि संकट के वक्त सभी मिलजुल कर जरूरतमंदों की मदद करते है। इसी परम्परा को जरूरतमंद बच्चों की फीस माफ कर आगे बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हो और अधिक से अधिक बच्चों को इसका लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाये। श्री मनीष सिंह ने कहा कि बच्चों का मनोबल बनाये रखें। उन्हें अपने-अपने स्तरों से और अन्य आवश्यक मदद भी मुहैया कराई जाये। बैठक में सहायता संस्था के  अनिल भण्डारी ने प्रारंभ में योजना की रूपरेखा बताई। कार्यक्रम का संचालन सुनेयना शर्मा ने किया। बैठक में मिशनरीविभिन्न ट्रस्ट और संस्थाओं आदि द्वारा संचालित सीबीएसई के स्कूलोंअन्य पाठ्यक्रमों के स्कूलों के संचालकों ने अपनी पूर्ण सहमति दी कि वे ऐसे बच्चों की हर संभव मदद करेंगे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ