इंदौर के पूर्व तेजाजी नगर थाने में 4 दिन पहले एक महिला ने सरपंच पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, लेकिन आरोपी काे पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सरपंच पति और उसके घर वालों के खिलाफ पहले भी उसकी पत्नी वर्षा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज हुआ था। कोर्ट से वो बरी हो गया था।
सूत्रों के अनुसार विजय बिलौनिया अग्रिम जमानत करवाने का प्रयास कर रहा है। नई फोन- सिम के जरिए घर वालों के संपर्क में है। पुलिस का कहना है कि बिलौनिया की तलाश में कई जगह छापे मारे हैं। विजय बिलौनिया पर इनाम घोषित किया जा सकता है।वही हिन्दू लॉ के अनुसार पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर दूसरी शादी नहीं की जा सकती है।
यह था मामला
तीन दिन पूर्व 26 वर्षीय युवती ने तेजाजी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। युवती के मुताबिक विजय बिलौनिया से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। विजय की पत्नी सरपंच है। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इस दौरान वह गर्भवती हो गई, जब उसने शादी की बात कही तो सरपंच पति ने जान से मारने की धमकी दी। युवती के मुताबिक आरोपी ने दो शादियां पहले कर चुका है। अपनी पहली पत्नी वर्षा को मार डाला और उसे आत्महत्या घोषित कर चुका है। हालांकि युवती का पहले से ही 2 साल का बेटा है।
0 टिप्पणियाँ