इंदौर| शहर में लगातार बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के लिए गुरुवार को एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे के साथ चंदननगर थाने की टीम ने शाम को गुंडा अभियान चलाया। एएसपी के अनुसार इस दौरान 19 गुंडों को पकड़ा और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। अब यह अभियान पूरे शहर में शुरू होगा।
- अनलॉक के बाद बढ़ रहे अपराधों की समीक्षा में एसपी की सख्ती
अनलॉक होते इंदौर में अचानक से अपराध बढ़ गए हैं। इन पर रोक लगाने के लिए तैयारी की जा रही है। इसके चलते गुरुवार को एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने सभी एएसपी और सीएसपी की बैठक ली। उन्हें निर्देश दिए हैं कि अब शाम को सभी टीआई ग्राउंड पर दिखेंगे। सूने इलाकों, जैसे पानी की टंकी, खाली मैदान, खाली प्लॉट, सरकारी संस्थानों के आस-पास चक्कर लगाएंगे।
लगातार पैदल मार्च करेंगे। एसपी का कहना है कि ये सभी थाना प्रभारियों को करना है। सुबह-शाम में एक बार इसकी अपडेटिंग भी अफसरों को देना होगी। यदि कोई टीआई काम नहीं कर रहा है तो उसे सजा भी दी जाएगी। एसपी पूर्व बागरी ने बताया कि इलाके में चार से ज्यादा मारपीट-झगड़ा करने वाले बदमाशों को चिह्नित किया जाएगा।
उनके मोबाइल नंबर से लेकर सारी डिटेल और सूची तैयार की जाएगी। ऐसी ही लिस्टिंग दो अपराध वालों के लिए भी करेंगे। हर थाना क्षेत्र में रहने वाले चोरों की लिस्टिंग होगी। वे अभी क्या काम कर रहे हैं। रात में कहां जाते हैं। किन लोगों से दोस्ती है।
0 टिप्पणियाँ